राजस्थान में लाउडस्पीकर विवाद: भरतपुर जामा मस्जिद क्षेत्र में राम धुन बजाने पर विवाद, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

करौली हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन करीब-करीब हर शहर में ऐहतियात बरत रहा है। ऐसे में भरतपुर में जैसे ही लाउड स्पीकर पर राम धुन बजाने की खबर आई प्रशासन के पसीने छूट गए। तत्काल में पुलिस बल वहां पर तैनात किया गया। लोगों से बातचीत की गई।

भरतपुर : रामनवमी (Ram Navami 2022) के अवसर पर राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में भी कई आयोजन हो रहे हैं। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन और शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जामा मस्जिद क्षेत्र में हिंदू संगठनों की ओर से लाउडस्पीकर लगाकर राम धुन बजाई गई, जिसको लेकर विरोध शुरू हो गया। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन से की। जिसके बाद प्रशासनिक अफसर वहां पहुंचे और लाउडस्पीकर को बंद करा दिया। जब दूसरे पक्ष ने इसको लेकर विरोध जताया तो पुलिस ने कहा कि इसकी परमीशन नहीं ली गई है। जब विरोध बढ़ा तो पुलिस ने लाउडस्पीकर बचाने की अनुमति दे दी। इस दौरान जमा मस्जिद क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और करीब पांच थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन अब हालात सामान्य हैं।

क्या है विवाद
रामनवमी के अवसर पर रविवार सुबह शहर के जामा मस्जिद क्षेत्र में एक लाउडस्पीकर लगाकर हिंदू संगठन के लोग राम नवमी का पर्व मना रहे थे। लाउडस्पीकर पर रामधुन और अन्य धार्मिक भजन बजाए जा रहे थे। इसको लेकर पुलिस के पास उस लोगों ने फोन कर लाउडस्पीकर बजने की शिकायत की। सूचना पाकर एडिशनल एसपी चंद्रप्रकाश जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए और लाउडस्पीकर बंद करा दिया। लोगों ने जब इस बात का विरोध किया तो एडिशनल एसपी ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और लाउडस्पीकर की अनुमति लेने की बात कह कर लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोगों में इस बात को लेकर असंतोष भर गया और लोगों ने कहा कि यदि पूरे शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बना कर रखना है तो हर जगह के लाउडस्पीकर बंद कराए जाएं, सिर्फ जामा मस्जिद क्षेत्र का ही बंद क्यों कराया?

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में रामनवमी की शोभायात्रा से ठीक पहले 27 सेकंड का वीडियो Viral, पुलिस की अपील Video फॉरवर्ड ना करें

विरोध बढ़ा तो परमीशन दे दी गई

आखिर में लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने जामा मस्जिद पर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दे दी और माहौल शांत हो गया। इस दौरान जहां मस्जिद बाजार क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मौके पर करीब पांच थानों की पुलिस भी पहुंच गई है। हालांकि हालात सामान्य बताए जा रहे हैं लेकिन पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के लिए आज का दिन बहुत बड़ा: सड़क से छतों तक पुलिस तैनात, गहलोत सरकार से लेकर अफसरों की सांस अटकी

इसे भी पढ़ें-करौली-सीकर के बाद अब उदयपुर में भी धारा 144 लागू, एक साथ 5 लोग नहीं हो सकेंगे खड़े, जानिए इसकी वजह


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market