Rajasthan: बीकानेर में पार्सल डिलिवर दफ्तर में लूटपाट, एक कर्मचारी को सरियों से पीटा और 5 लाख लूट ले गए बदमाश

बीकानेर (Bikaner) में रविवार की रात शिव वैली में स्थित एक पार्सल डिलिवर ऑफिस (Courier Office) में पांच बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों में ऑफिस में मौजूद कर्मचारी को पीटा और ऑफिस से पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए।  घटना रविवार रात की है।

बीकानेर। राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में 6 बदमाशों ने एक पार्सल डिलिवर ऑफिस (Courier Office) में लूटपाट की है। यहां शिव वैली इलाके में ये बदमाश सरिया लेकर आए थे और तीन कर्मचारी पर हमला कर दिया और पिटाई की। इसमें एक कर्मचारी घायल हो गया। इसके बाद बदमाश 5 लाख रुपए लूटकर भाग गए। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। घटना रविवार रात की है। हालांकि, 48 घंटे बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, कुरियर ऑफिस में 6 बदमाश अचानक घुसे थे। इनके हाथों में सरिया थे और उन्होंने कर्मचारियों पर हमला कर दिया। एक कर्मचारी को सरियों से पीटा। बदमाशों के भाग जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर थानाधिकारी राणीदान पहुंचे, फिर सीओ सदर पवन भदौरिया भी आ गए। पूरे एरिया को सील करने के साथ ही पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि लूट के बाद बदमाश नोखा रोड की तरफ से निकले। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों खंगाले। 

Latest Videos

घटना के वक्त ऑफिस में थे तीन कर्मचारी
पुलिस का कहना है कि शिव वैली में पार्सल डिलिवर ऑफिस है। ये इलाका सुनसान रहता है। ज्यादातर शाम के समय रोड सूने रहते हैं। घटना करीब 9 बजे की है। लूट की वारदात करने वाले बदमाश अंदर घुस गए। तब वहां तीन कर्मचारी थे। एक कर्मचारी को सरियों से पीटा गया। उसको घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल ने बताई आपबीती
घायल राजकुमार के मुताबिक, उनके पार्सल ऑफिस में 34 लड़के काम करते हैं। रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे मैं और अन्य दो साथी रह गए थे। अचानक से 6 युवक आए। इन युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। ऑफिस के बारे में पूछताछ करने लगे। हम लोग बात कर पाते, उससे पहले ही मिर्ची पावडर डालने लगे। हमारे पास कोई हथियार नहीं था। कुर्सियों से ही बचाव किया। उन लोगों के पास लोहे के पाइप थे। वो पाइप से वार करते हुए आगे बढ़ते गए। राजकुमार के सिर में चोट लगी, जिससे उसे बेहोशी आने लगी। नारायण और रतन पुरी पर भी हमला किया। ये दोनों कैश का मिलान कर रहे थे। दोनों से रुपए लूट ले गए।

दो दिन से कैश नहीं हुआ था जमा, बाहर नहीं था कोई गार्ड
घटना के वक्त ऑफिस के बाहर कोई गार्ड नहीं था। कर्मचारियों ने कैश मिलान के दौरान ऑफिस भी अंदर से बंद नहीं किया था। इसलिए बदमाश आसानी से अंदर आ गए और लूटपाट करके भाग गए। ये सभी बदमाश दो बाइक से आए थे। ये भी सामने आया है कि ऑफिस में हर रोज कलेक्शन गाड़ी आती है। इसमें कैश होता है। दो दिन से कैश वाली गाड़ी नहीं आई थी। इसी कारण रुपए भी ज्यादा एकत्र हो गए। 

बुजुर्ग ने पूरी जिंदगी कमाकर रखे 1 करोड़: बिस्तर में भरा सोना-चांदी, मिनटों में सब लुट गया..पत्नी को भी मारा

मौत के साथ खत्म हुई दोस्ती: जो साथ जिए..साथ ही मर गए, अंतिम सांस तक साथ देते रहे तीनों जिगरी दोस्त

शर्म से झुक जाएं नजरें: 67 साल के बुजुर्ग ने 62 साल की वृद्धा से किया रेप किया, आपबीती सुन पुलिस भी हैरान

पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़: ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट और ASI शहीद, एके-47 लेकर फरार हुए नक्सली

सोने के व्यापारी से लूट, गोली दाग 2 किलो चांदी, 100 ग्राम सोना ले उड़े बाइक सवार

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna