
बीकानेर : राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में एक दर्दनाक हादसे में चार मजदूोंकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चारों सफाई के लिए टैंक में उतरे थे और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। हादसा बीछवाल थाना इलाके के करणी इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को हुआ। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और मजदूरों को टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि करणी इंडस्ट्रियल एरिया में भगवानमल सुराणा की ऊन फैक्ट्री है। ऊन बनाने के लिए उपयोग में आने वाले धागे को धोने के लिए कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इसका पानी इस टैंक में जाता है। इसी पानी को साफ करने के लिए बाहर से तीन मजदूरों को बुलाया गया था। वे टैंक में तो उतरे लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। मरने वालों में एक कंपनी का कर्मचारी भी है।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में 14 साल की लड़की से गैंगरेप, कांग्रेस विधायक के बेटे समेत तीन पर केस, BJP बोली- गुंडाराज आ गया
कार्बन डाई ऑक्साइड से दम घुटा
मरने वालों में एक मजदूर जिसका नाम कृष्णा राम है वह बिहार (Bihar) का रहने वाला था। बाकी के मजदूर बीकानेर के ही रहने वाले थे। मजदूर लालचंद, कालूराम, चोरुलाल, कृष्णा राम बारी-बारी से टैंक में उतरे थे। टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड बनी हुई थी। जब एक मजदूर अंदर गया तो इसी गैस के कारण वह बेहोश हो गया। जब काफी देर तक कोई आहट या आवाज सुनाई नहीं तो तो बाकी के दो मजदूर भी बारी-बारी से टैंक में उतरे लेकिन दम घुटने के कारण उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद कृष्णा राम उन तीनों को बचाने के लिए टैंक में उतर गया लेकिन वह खुद भी बाहर नहीं आ सका।
इसे भी पढ़ें-बचपन की खूबसूरत लव स्टोरी का खौफनाक अंत: गर्लफ्रेंड की बिहार तो राजस्थान में बॉयफ्रेंड की दर्दनाक मौत
कंपनी के बाहर फोर्स तैनात
वहीं, जैसे ही इसकी खबर कंपनी के अन्य कर्मचारियों को लगी वे वहां पहुंच गए। अंदर सभी मजदूर बेहोश पड़े थे। चारों को किसी तरह बाहर निकाला गया और पीबीएम अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कंपनी के कर्मचारी भड़ गए। पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। कंपनी में आक्रोश को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। मजदूरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें-खूबसूरत बीवी का खौफनाक इंतकाम: राजस्थान के भरतपुर जिले की घटना, पत्नी ने एक झटके में पति को दी भयानक मौत
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में द कश्मीर फाइल्स पर ऐसा क्या हो गया, जो युवक से मंदिर में रगड़वा दी नाक
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।