राजस्थान में दर्दनाक हादसा: सैप्टिक टैंक में उतरे चार मजदूरों की मौत, एक-दूसरे को बचाने गए लेकिन खुद नहीं बचे

एक-एक कर मजदूर बारी-बारी से टैंक में उतरे लेकिन कोई भी बाहर नहीं आ सका। सभी की दम घुटने से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस हादसे के बाद फैक्ट्री के अन्य मजदूरों में आक्रोश है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2022 1:38 PM IST

बीकानेर : राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में एक दर्दनाक हादसे में चार मजदूोंकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चारों सफाई के लिए टैंक में उतरे थे और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। हादसा बीछवाल थाना इलाके के करणी इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को हुआ। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और मजदूरों को टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि करणी इंडस्ट्रियल एरिया में भगवानमल सुराणा की ऊन फैक्ट्री है। ऊन बनाने के लिए उपयोग में आने वाले धागे को धोने के लिए कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इसका पानी इस टैंक में जाता है। इसी पानी को साफ करने के लिए बाहर  से तीन मजदूरों को बुलाया गया था। वे टैंक में तो उतरे लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। मरने वालों में एक कंपनी का कर्मचारी भी है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में 14 साल की लड़की से गैंगरेप, कांग्रेस विधायक के बेटे समेत तीन पर केस, BJP बोली- गुंडाराज आ गया

कार्बन डाई ऑक्साइड से दम घुटा

मरने वालों में एक मजदूर जिसका नाम कृष्णा राम है वह बिहार (Bihar) का रहने वाला था। बाकी के मजदूर बीकानेर के ही रहने वाले थे। मजदूर लालचंद, कालूराम, चोरुलाल, कृष्णा राम बारी-बारी से टैंक में उतरे थे। टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड बनी हुई थी। जब एक मजदूर अंदर गया तो इसी गैस के कारण वह बेहोश हो गया। जब काफी देर तक कोई आहट या आवाज सुनाई नहीं तो तो बाकी के दो मजदूर भी बारी-बारी से टैंक में उतरे लेकिन दम घुटने के कारण उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद कृष्णा राम उन तीनों को बचाने के लिए टैंक में उतर गया लेकिन वह खुद भी बाहर नहीं आ सका।

इसे भी पढ़ें-बचपन की खूबसूरत लव स्टोरी का खौफनाक अंत: गर्लफ्रेंड की बिहार तो राजस्थान में बॉयफ्रेंड की दर्दनाक मौत

कंपनी के बाहर फोर्स तैनात

वहीं, जैसे ही इसकी खबर कंपनी के अन्य कर्मचारियों को लगी वे वहां पहुंच गए। अंदर सभी मजदूर बेहोश पड़े थे। चारों को किसी तरह बाहर निकाला गया और पीबीएम अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कंपनी के कर्मचारी भड़ गए। पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। कंपनी में आक्रोश को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। मजदूरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें-खूबसूरत बीवी का खौफनाक इंतकाम: राजस्थान के भरतपुर जिले की घटना, पत्नी ने एक झटके में पति को दी भयानक मौत

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में द कश्मीर फाइल्स पर ऐसा क्या हो गया, जो युवक से मंदिर में रगड़वा दी नाक

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024