राजस्थान के गांव जहां शादी नहीं कर सकती लड़कियां, सात फेरों से पहले देना पड़ता है एक लाख का जुर्माना

पंचों का फरमान है कि शादी करनी है तो पहले एक लाख रुपया दो फिर शादी करो। न तो परिवार के पास इतने पैसे हो पाते हैं और ना ही वे अपनी बेटियों की शादी कर पाते हैं। यहां पंच पटेलों का दबदबा है ऐसे में इन परिवारों की एक भी नहीं चलती।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 7:15 AM IST

बूंदी : राजस्थान (Rajasthan) में तीन गांव ऐसे भी हैं, जहां लड़कियों  को शादी करने पर पाबंदी है। यहां लड़कियां अगर शादी कर लेती हैं या ऐसा करने की सोचती भी हैं तो उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। ये कोई रिवाज या परंपरा नहीं बल्कि पंचों के तुगलकी फरमान की वजह से है। पंच लड़कियों को जिम्मफरोशी के धंधे के लिए मजबूर करते हैं और उनकी शादी नहीं होने देते। लड़कियों की दर्द भरी ये दास्तां हैं बूंदी (Bundi) जिले के दबलाना शंकरपुरा, रामनगर और इंदरगढ़ मोहनपुरा की। 

यहां पंच परमेश्वर नहीं
इन तीनों गांवों की लड़कियों की जिंदगी दलदल में फंसी है। यहां कंजर समाज के लोग रहते हैं। पंच पटेल कंजर समाज की लड़कियों से जबरदस्ती जिस्मफरोशी का धंधा कराते हैं और अगर वे शादी करती हैं तो उनपर जुर्माना लगाने के साथ जुर्म भी ढाते हैं। यहां बचपन से ही लड़कियां वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दी जाती हैं। उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई जाती हैं। पंचों का फरमान है कि शादी करनी है तो पहले एक लाख रुपया दो फिर शादी करो। न तो परिवार के पास इतने पैसे हो पाते हैं और ना ही वे अपनी बेटियों की शादी कर पाते हैं। चूंकि यहां पंच पटेलों का दबदबा है ऐसे में इन परिवारों की एक भी नहीं चलती और वे अंधकार में जीवन जीते हैं।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में तालिबानी फरमान: पति-पत्नी को रस्सियों से बांध घंटों डंडों से पीटा गया, बस दंपति का ये था कसूर

ऑपरेशन अस्मिता से बचेगी अस्मत

लड़कियों को इस नर्क भरी जिंदकी से बाहर निकालने के लिए कलेक्टर रेनू जयपाल ऑपरेशन अस्मिता चला रही हैं। इसके तहत इन युवतियों का घर बसाया जा रहा है। उनकी शादी कराई जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से सामूहिक विवाह की भी तैयारी चल रही है ताकि इनको भी मुख्यधारा में लाया जा सके। यहां अब तक चार लड़कियों की शादियां उनके प्रेमी के साथ जिला प्रशासन की मौजूदगी में कराई जा चुकी है। कलेक्टर रेनू जयपाल का कहना है कि इस अभियान से धीरे-धीरे कुरीति को दूर करने के लिए विवाह पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। लड़कियों का जीवन तो बेहतर बनाया ही जाएगा साथ में पंच पटेलों पर भी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में किसी और बेटी का जीवन बर्बाद न हो सके।

इसे भी पढ़ें-ये पंचायत है या तालीबानी हुक्म! वैशाली में मजदूर को खंभे से बांधा, फिर पीट-पीटकर मार डाला, वजह जान रह जाएंगे

इसे भी पढ़ें-अजब MP में गजब फरमान : भोपाल के इस पार्क में हंसने पर रोक, वन विभाग का तर्क-लॉफ्टर एक्सरसाइज से कोरोना का खतरा

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज