पिता रोज कब्रिस्तान में करता था इंतजार, मौत के 23 दिन बाद कब्र से बाहर निकाला गया बेटे का शव

सीकर के मोहम्मद अल्ताफ नाम के युवक की  23 मौत हो गई थी। परिवार ने एक ठेकेदार मुंशी खां पर हत्या करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि अल्ताफ ठेकेदार के पास मजदूरी के पैसे मांगने गया था। जहां उसने बेटे के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2020 1:59 PM IST / Updated: Oct 16 2020, 07:32 PM IST

सीकर. राजस्थान में एक युवक की मौत के 23 बाद उसके शव को कब्र से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव का  पोस्टमार्टम करके फिर से डेडबॉडी को दफना दिया गया। बता दें कि यह इसलिए किया गया कि मृतक के परिजन चाहते थे कि उनके बेटे की मौत की सही वजह पता चल सके।

इस वजह से मौत के 23 दिन बाद निकाला शव
दरअसल, सीकर के मोहम्मद अल्ताफ नाम के युवक की  23 मौत हो गई थी। परिवार ने एक ठेकेदार मुंशी खां पर हत्या करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि अल्ताफ ठेकेदार के पास मजदूरी के पैसे मांगने गया था। जहां उसने बेटे के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद अल्ताफ का बिना पोस्टमार्टम किए बगैर ही दफना दिया गया था।

Latest Videos

23 दिन बेटे की कब्र के पास रोज बैठ रहे थे पिता
मृतक के पिता मोहम्मद सनाजुद्दीन आरोपियों को सजा दिलाना चाहते थे इसलिए वह पिछले 23 दिन से रोज कब्र के पास बैठकर शव का  पोस्टमार्टम  होने के लिए इंतजार करते थे। मामला मीडिया में आने के बाद एसडीएम ने कब्र से शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करने के आदेश दिए। जिसके बाद शुक्रवार को मौके पर पोस्टमार्टम मेडिकल टीम पहुंची और पीएम करवाया गया। इस पूरी घटना की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?