नौजवान ने आधी रात को Whatsapp Status डाला-'मेरी लाइफ मेरा ऊपर इंतजार कर रही है' और कह गया दुनिया को अलविदा

Published : Dec 22, 2021, 11:29 AM ISTUpdated : Dec 22, 2021, 11:31 AM IST
नौजवान ने आधी रात को Whatsapp Status डाला-'मेरी लाइफ मेरा ऊपर इंतजार कर रही है' और कह गया दुनिया को अलविदा

सार

 एक दुखद मामला राजस्थान के बारां जिले से सामने आया है। जहां नौजवान ने रात 12 बजे अपने वॉट्सऐप स्टैटस लिखा-'मैं जा रहा हूं, मेरी लाइफ मेरा इंतजार कर रही है,' और इसके बाद फांसी को फंदा लगाकर दुनिया को अलविदा कह गया।

बारां (राजस्थान). भाग-दौड़ वाली जिंदगी में इंसान कभी-कभी परेशानियों में फंसकर इतना निराश हो जाता है कि वह अपनी लाइफ खत्म करने जैसा फैसला एक पल में कर लेता है। ऐसा ही एक दुखद मामला राजस्थान के बारां जिले से सामने आया है। जहां एक नौजवान ने रात 12 बजे अपने वॉट्सऐप स्टैटस लिखा-'मैं जा रहा हूं, मेरी लाइफ मेरा इंतजार कर रही है,' और इसके बाद फांसी को फंदा लगाकर दुनिया को अलविदा कह गया।

ई-मित्र का काम करता था नौजवान
दरअसल, मार्मिक घटना बारां जिले के जलवाड़ा कस्बे से सामने आई है। जहां 24 साल के युवक ओमप्रकाश मेघवाल का शव मंगलवार सुबह उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और शव को  उतारकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। युवक एक ई-मित्र की दुकान पर काम करता था।

मां बताया मौत से पहले का वाक्या
बता दें कि मृतक सोमवार रात को चाय पीने के बाद कमरे में सोने चला गया था। इसके बाद रात करीब 12 बजकर 4 मिनट पर उसने वॉट्सऐप पर स्टेटस भी लगाया। जिसमें लिखा था-'मैं जा रहा हूं, मेरी लाइफ मेरा इंतजार कर रही है। फिर देर रात उसने रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया वहीं युवक की मां ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6 बजे उउसे जगाने पहुंची तो कमरे में ओमप्रकाश फंदे से लटका हुआ था।

कहीं सुसाइड की वजह ये तो नहीं...
वहीं मामले की जानकारी देते हुए नाहरगढ़ थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि युवक के कमरे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक का अपनी पत्नी से आए दिन विवाद होता था। जिसके चलते वह तनाव में रहता था। हो सकता है कि ओमप्रकाश ने इसी गृहक्लेश के चलते सुसाइड किया हो।

यह भी पढ़ें-पुलिसवाले ने बीवी को बाथरूम में भूखा बंद कर रखा था..निकली तो कर ली आत्महत्या, मौत से पहले मां से लिपट खूब रोई

यह भी पढ़ें-ये कैसी मां: जो 5 बेटियों को मार कर खुद भी मर गई, एक साथ इस हाल में 6 लाशें देख इलाके के लोग भी डर गए

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी