राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, जेल और होमगार्ड के जवानों को हर साल मिलेगा 7 हजार रुपए वर्दी भत्ता

जस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा-राजस्थान में पुलिस, जेल और होमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिकों को अब वर्दी व किट भत्ते के रूप में हर साल एकमुश्त सात हजार रूपए दिए जाएंगे। 

जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा-राजस्थान में पुलिस, जेल और होमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिकों को अब वर्दी व किट भत्ते के रूप में हर साल एकमुश्त सात हजार रूपए दिए जाएंगे। 

 90 हजार कर्मचारियों को होगा लाभ
सरकार के इस फैसले से राज्य के पुलिस विभाग के 90 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा। साथ ही इससे राजकोष पर करीब 63.43 करोड़ रूपए का वित्तीय भार आएगा। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव पर गृह विभाग ने भी मुहर लगा दी है।

Latest Videos

ऐसे मिलेगा कर्मचारियों को फायदा
बता दें कि पिछले साल मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में पुलिस, जेल एवं होमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिकों को एकमुश्त सात हजार रुपए वर्दी और किट भत्ता देने की घोषणा की थी। सरकारी बयान के अनुसार इस मंजूरी से पुलिस विभाग के कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक के 86,487 कार्मिक, होमगार्ड विभाग के कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल तक के 422 और जेल विभाग के प्रहरी से लेकर उप कारापाल तक के 3712 सहित कुल 90,621 कार्मिकों को लाभ मिलेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस