अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत पर उनका विधायकः 37 डिग्री में 12 घंटे दौड़े बलजीत यादव-रोकर बताया दर्द

राजस्थान सरकार के खिलाफ गहलोत सरकार को सर्मथन दे रहे निर्दलीय विधायक बलजीत यादव जयपुर के  सेंट्रल पार्क के ट्रैक पर 12  घंटे दौड़े। इस दौरान वह काले पकड़ा पहने हुए थे। रोकने के लिए मंत्री आए, लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी।

जयपुर. राजस्थान में विरोध करने का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे एक विधायक बलजीत यादव अपनी ही सरकार के खिलाफ सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक यानि पूरे 12 घंटे दौड़े। 37 डिग्री तापमान और चिलचिलाती धूप में भी उनके कदम नहीं रुके। काले कपड़े पहनकर जयपुर के सेंट्रल पार्क के ट्रैक पर दौड़ते रहे, गहलोत सरकार के मंत्री उन्हें रोकने के लिए ट्रेक पर भी बैठ गए, लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी।

गहलोत सरकार के खिलाफ अनूठा विरोध
दरअसल, बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने अपनी ही सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रदेश में परीक्षा पेपर लीक, बेरोजगारी, नकल माफिया, गुरुकुल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़े और शिक्षा व्यवस्था में अनियमितता के मुद्दों को लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने उतर गए। विधायक काले कपड़े पहनकर सीधे जयपुर के सेंट्रल पार्क के ट्रैक पर दौड़ने के लिए पहुंचे। विधायक के साथ सैंकड़ों सर्मथक साथ पीछे-पीछे दौड़ रहे थे।

Latest Videos

विधायक ने विरोध में 108 किलोमीटर की दौड़ लगाई
विधायक बलजीत यादव ने सुबह 6 बजे से शाम 6:30 बजे तक सेंट्रल पार्क के 24 चक्कर लगाए। इस दौरान उन्होंने कुल 108 किलोमीटर की दौड़ लगाई। इस दौरान हेल्थ को देखते हुए पार्क के हर गेट पर सरकार की तरफ से एंबुलेंस खड़ी की गई। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया उनके पास पहुंचे, तब भी उन्होंने अपना संकल्प नहीं छोड़ा। पूरा करके ही वह माने।
 

यह भी पढ़ें-राजस्थान की लाइफ लाइन बचाने छत्तीसगढ़ पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, कोयला संकट दूर करने भूपेश बघेल से चर्चा

सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक का लिया संकल्प
बता दें कि विधायक ने शुक्रवार को सुबह 6 बजे से जयपुर के सेंट्रल पार्क से दौड़ना शुरू किया और 12 घंटे नॉन स्टॉप दौड़ते रहे। विधायक ने एक दिन पहले यानि गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक दौड़ने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प के तहत वह  को अपने समर्थकों के साथ दौड़े।

विधायक को देखने पहुंची हुई थी भीड़
विधायक सरकार के खिलाफ तमाम मुद्दे लेकर दौड़ते रहे और इस दौरान वो रो भी पड़े। कहा राज्य  के युवाओं के फ्यूचर के लिए मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं। उनके इस विरोध के अनोखे तरीके को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सेंट्रल पार्क पहुंचे हुए थे। भीड़ उनके नाम के जयकारे लगा रही थी।

इसे भी पढ़ें-CM अशोक गहलोत के सलाहकार विधायक गजब बोले, कहा-'गांधी-नेहरू परिवार गुलाम हूं और और आखिरी सांस तक रहूंगा

मंत्री ट्रेक पर बैठे..फिर भी नहीं माने विधायक
विधायक को रोकने के लिए अशोक गहलोत सरकार ने  जलदाय मंत्री महेश जोशी को भेजा। जोशी सेंट्रल पार्क पहुंचे और वहां ट्रैक पर बैठ गए। कहने लगे कि जब तक आप नहीं रुकेगो मे यहां से नहीं उठूंगा। लेकिन विधायक ने उनके हाथ जोड़कर विनती की मैंने विरोध करने का संकल्प लिया है और इस संकल्प को नहीं तोडूंगा।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News