शादी के दिन दुल्हन की मौत: रस्मों के बीच ननद ने मार डाला, राजस्थान पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आई है। जहां एक दुल्हन की शादी के कुछ घटों बाद ही मौत हो गई। शादी की रस्मों के दौरान ही ननद ने जहर देकर मार डाला।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2022 10:10 AM IST / Updated: Mar 25 2022, 05:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के दूसरे दिन ससुराल पहुचते ही दुल्हन की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह जहर बताई गई है। जिसको लेकर मृतका के मायले वाले हैरान हैं। उन्होंने बेटी के ससुराल वालों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।

ननद ने ग्लूकोन-डी बताकर पिला दिया जहर
दरअसल, बुधवार को मृतका अनुकृति कुमावत (25 के परिजनों ने जयपुर के करधनी थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में लिखाया है कि शादी से पहले ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए हमें परेशान करते हुए कई तरह की डिमांड कर रहे थे। लेकिन जब बेटी विदा होकर अपने ससुराल पहुंची तो रस्मों के बीच  बेटी को उसकी ननद ने ग्लूकोन-डी बताकर जहर दे दिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। फिर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह बात दुल्हन के साथ गई उसकी भांजी ने बताया है, क्योंकि उसे भी ये जहर दिया था, लेकिन उसने दो घूंट पीते ही कह दिया था कि खराब लग रहा है में नहीं पी रही।

यह भी पढ़ें-MA पास दुल्हन पर शादी के दूसरे दिन पति ने की सारी हदें पार, पहुंच गई थाने..कहा-मुझे नहीं रहना उसके साथ

दहेज दी लग्जरी कार फिर भी मांगे 20 लाख कैश
मामले की जांच कर रहे एसीपी (झोटवाड़ा) प्रमोद स्वामी ने बताया कि राकेश कुमावत की बेटी अनुकृति कुमावत (25) की शादी 6 दिसंबर 2021 को संजय कुमावत के साथ हुई थी। संजय के परिवार माता-पिता भाई, बहन और मामा-मामी ने लड़की से दहेज की मांग की थी। जबकि लड़की के पिता राकेश ने मांग के मुताबिक, फ्रीज, टीवी, एसी, वाशिंग मशीन, फर्नीचर व घरेलू सामान के साथ मारुति स्विफ्ट डिजायर गाड़ी दहेज में दी थी। इसके अलावा भी उन्होंने दुल्हन के पिता से 20 लाख के गहने के लिए 20 लाख रुपए कैश मांगे। लेकिन पिता ने इसे देने से इंकार कर दिया था।

दो दिन पहले आई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
मृतका के पिता राकेश कुमावत ने बताया कि 7 दिसंबर की सुबह उनकी बेटी अनुकृति खुशी-खुशी अपने ससुराल के लिए विदा हुई थी। इस बीच दूल्हा-दुल्हन ने कई फोटो एक साथ शूट करवाए। लेकिन उसी दिन ससुराल वालों ने दोपहर तीन बजे कॉल कर बताया कि अनुकृति की तबीयत खराब हो गई है। प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं। आप लोग जल्दी आ जाओ। हम किसी तरह वहां पहुंचे, लेकिन  शाम करीब 6 बजे उसी मौत हो गई। एसीपी ने बताया कि मौत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करवाई, वहीं मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था। 2 दिन पहले आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के पेट में एल्युमीनियम फास्फाइड (एएलपी) नामक जहर मिला। 

यह भी पढ़ें-हुआ कुछ ऐसा: डांस फ्लोर पर दूल्हे ने दुल्हन को मारा थप्पड, टूट गई शादी..लड़की ने दूसरे लड़के के साथ लिए फेरे

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी इटली के लिए रवाना हुए
Sanjay Singh : 'UP Police Bharti में नवजवानों के भविष्य से नहीं होने देंगे खिलवाड़' #Shorts
LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?