REET के बाद RAS परीक्षा बनी गहलोत सरकार के गले की फांस, बीजेपी के बाद कांग्रेस विधायक ने खोला मोर्चा

सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर इसकी मांग की तो उसके बाद सचिन पायलट के करीबी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, अनिल चोपड़ा समेत कई नेताओं ने सरकार के खिलाफ छात्रों के धरने का समर्थन किया। 

जयपुर : परीक्षाओं को लेकर राजस्थान सरकार की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अभी तक विपक्षी दल बीजेपी (BJP) से घिरी गहलोत सरकार अब अपनों से भी घिर गई है। RAS मुख्य परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने की मांग को स्टूडेंट्स, बीजेपी तो विरोध-प्रदर्शन कर रही रहे थे कि अब कांग्रेस के नेता भी इसमें कूद गए हैं। अब कांग्रेस की तरफ से भी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग शुरू हो गई है। सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के सलाहकार संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर इसकी मांग की तो उसके बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) के करीबी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, अनिल चोपड़ा समेत कई नेताओं ने सरकार के खिलाफ छात्रों के धरने का समर्थन किया। 

मुख्यमंत्री छात्रों को राहत दें-संयम लोढ़ा 
सबसे पहले सीएम के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से परीक्षा की तारीख बढ़ाए जाने की मांग की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, सिलेबस में बदलाव की वजह से छात्रों को तैयारी का सही वक्त नहीं मिल पाया है। बाजार में तैयारी के लिए किताबें भी उपलब्ध नहीं थीं। ऐसे में मुख्यमंत्री को भर्ती परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाकर अभ्यर्थियों को राहत देनी चाहिए। 

Latest Videos

 

इसे भी पढ़ें-महाराणा प्रताप Vs अकबर पर कांग्रेस चौतरफा घिरी: BJP बोली- डोटासरा पहले इतिहास पढ़ें, तुष्टीकरण-वोट बैंक न देखें

पायलट के करीबी विधायक का धरना
वहीं, सचिन पायलट के नजदीकी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी अभ्यर्थियों से मिलने धरनास्थल पहुंचे और खुद धरने पर बैठ गए। उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध जताया और तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की। उनका कहना है कि प्री एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद सिलेबस में संशोधन किया गया। इसकी वजह से कैंडिडेट एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाए। सरकार परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाए ताकि छात्रों को पूरा समय मिल सके।

इसे भी पढ़ें-रीट परीक्षा में धांधली : सड़क पर हंगामा, सदन में संग्राम, पांचवे दिन भी विधानसभा की कार्यवाही बाधित

अनिल चोपड़ा ने निकाली रैली
इसके साथ ही सोमवार को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और कांग्रेस नेता अनिल चोपड़ा ने राजस्थान कॉलेज से राजस्थान यूनिवर्सिटी तक छात्रों के साथ रैली निकाली और उनकी मांग का समर्थन किया। उन्होंने सचिन पायलट द्वारा आंदोलन को खुला समर्थन देने की बात भी स्वीकार की। चोपड़ा ने कहा कि छात्र हित में सचिन पायलट हमेशा से ही आगे रहे हैं। रीट मामले में भी सचिन पायलट ने मुखर होकर आवाज उठाई थी। इस बार भी वे छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

बीजेपी का हल्लाबोल
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी लगातार इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत बीजेपी के कई विधायकों ने सीएम गहलोत को पत्र लिखा। उनका कहना है कि सरकार को छात्रों का हित ही दिखाई नहीं देता, अगर उन्हें छात्रों की चिंता होती तो अब तक उनकी मांग पर सरकार ने फैसला ले लिया होता। 

इसे भी पढ़ें-राजस्थान BJP में फिर बढ़ी आपसी कलह: विधायक दल की बैठक में वसुंधरा की दो टूक, अपनी ही पार्टी पर खड़े किए सवाल

इसे भी पढ़ें-राजस्थान विधानसभा में गूंजा रीट पेपर लीक का मुद्दा, बीजेपी विधायकों ने लहराई तख्तियां, सीबीआई जांच की मांग


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts