दिल्ली में वसुंधरा राजे, राजस्थान में हलचल: क्या नई भूमिका में नजर आएंगी पूर्व CM,मुलाकात के सियासी मायने

बीजेपी में इन दिनों मुख्यमंत्री को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। कई नेता खुद को सीएम फेस के तौर पर पेश कर रहे हैं तो कुछ की मांग है कि अब बदलाव की जरुरत है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता लगातार वसुंधरा राजे की तारीफ कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2022 3:00 AM IST

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में इन दिनों सियासी हलचल तेज हो गई हैं। अटकलें लग रही हैं की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) जल्दी ही किसी नई भूमिका में दिखाई दे सकती हैं। चर्चा का दौर तब और तेज हो गया जब वसुंधरा राजे दिल्ली (Delhi) पहुंची यहां उनकी मुलाकात पार्टी के शीर्ष नेताओं से हुई। बड़े और केंद्रीय नेताओं से उनकी लगातार चल रही ये मुलाकात राजस्थान में सियासी पारे को बढ़ा रहा है। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें नई जिम्मेदारी देने जा रही है। हालांकि इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। 

मुलाकात हुई, क्या बात हुई
राजे ने मंगलवार को संसद भवन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मिलने पहुंची। उनकी यह मुलाकात काफी लंबी चली। वैसे तो इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम ने नड्डा को चार राज्यों में हुई प्रचंड जीत बधाई देने पहुंची थी। लेकिन सियासी जानकारों का कहना है कि आने वाले वक्त में राजस्थान में चुनाव है। ऐसे में इस मुलाकात की कुछ तो वजह रही होगी। इसलिए इस मुलाकात के सियासी मायने भी है।

इसे भी पढ़ें-वसुंधरा राजे ने में PM मोदी से की मुलाकात: क्या हैं मींटिग के सियासी मायने, राजस्थान से दिल्ली तक इसकी चर्चा

दिग्गज नेताओं से मुलाकात

इससे पहले वसुंधरा राजे की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से भी हुई थी। इसके साथ ही यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है। इसलिए उनके दौरे को लेकर काफी अटकलें लग रही हैं।

इसे भी पढ़ें-वसुंधरा राजे कल राजस्थान में भरेंगी हुंकार, जानिए क्या हैं इसके सियासी मायने..क्यों BJP ने खुद को किया अलग

क्या है सियासी मायने

दरअसल, अगले साल राज्य में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पार्टी के अंदरखाने कई बार सीएम फेस की मांग उठ चुकी है। इस बदले हुए सियासी माहौल में बीजेपी के कई नेता खुद अपनी दावेदारी पेश करने में जुटे हैं। जबकि कई ऐसे मौके भी आए जब कांग्रेस सरकार की तरफ से खुद सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने वसुंधरा राजे की खुले मंच पर तारीफ की। राजे पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में दिखाई दे रही हैं। दिग्गज नेताओं से उनकी मुलाकात को नई जिम्मेदारी से जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि सत्ता या संगठन में उन्हें जल्द ही नई पारी खेलने का मौका मिल सकता है। 

इसे भी पढ़ें-बदली-बदली नजर आ रही राजस्थान की राजनीति, बीजेपी में सीएम फेस पर खींचतान, कांग्रेस वसुंधरा राजे की तारीफ कर रही

इसे भी पढ़ें-राजस्थान BJP में फिर बढ़ी आपसी कलह: विधायक दल की बैठक में वसुंधरा की दो टूक, अपनी ही पार्टी पर खड़े किए सवाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

देश के जांबाजों का सम्मान, राष्ट्रपति ने 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र प्रदान किया
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
AAP LIVE: Delhi में 5000 Teachers का Transfer | Delhi Govt
Randeep Surjewala LIVE: रणदीप सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Weather Update July में रफ्तार पकड़ेगा Monsoon, बिहार–दिल्ली–यूपी में IMD का अलर्ट