जोधपुर हिंसा अपडेट: एक्शन मोड में पुलिस, जनता से की ये अपील, जरा सी गलती पर हो जाएंगे गिरफ्तार

जोधपुर हिंसा को काबू करने के  साथ ही पुलिस ने अशांति फैलाने वालों के खिलाफ एआईआर दर्ज करते हुए जनता से किसी भी तरह की अफवाह से बचने की व पुलिस को इंफॉर्म करने को कहा है।
 

जोधपुर.शहर में ईद के बाद भड़की हिंसा के बाद शहर के हालात बेकाबू हो गए थे। साथ ही इसमें पुलिस के द्वारा कोई एक्शन न लेने का आरोप भी लगा था। अब जोधपुर के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अब जिले की स्थिति कंट्रोल में है। पुलिस शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। शांति समिति की बैठक का इंतजाम किया है ताकि मामले का हल निकाला जा सके। हर स्थिति पर पुलिस की नजर है जरा भी हरकत होने पर एक्शन मोड में आने के लिए तैयार है।


विभिन्न धाराओं में किया अरेस्ट
महानिदेशक ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा  लगातार प्रयास किए जा रहे है। जिन लोगों ने महौल को खराब किया है ऐसे 200 से ज्यादा व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिले में अशांति फैलाने के लिए उन पर विभिन्न धाराओं के तहत केस फाइल किया गया है। पुलिस ने अब तक 211 व्यक्तियों को अरेस्ट किया है, जिनमें से 191 लोगों को धारा 151 व 20 लोगों को अन्य मुकदमों में अरेस्ट किया है। इसके साथ ही पुलिस ने खुद से 4 FIR और जनता द्वारा दर्ज कराई 15 एफआईआर के कारण अब तक कुल 19 एफआईआर रजिस्टर्ड की है।

Latest Videos

जनता से की अपील अफवाह फैलाने वालों के बारे में बताए
 
उपद्रव के बाद जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है। लोकल पब्लिक  से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील के साथ साथ पुलिस शांति समिति की बैठकें आयोजित कर सद्भावना का प्रयास जारी है। इसके साथ ही जनता से कहा है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करने और अफवाहों के बारे में  तत्काल स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित कर। जिससे कि हालातों को जल्दी से जल्दी काबू किया जा सके साथ ही अफवाहों को फैलने से रोका जा सके।


इसे भी पढ़े-जोधपुर हिंसाः पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, कमिश्नर का अल्टीमेटम-'ध्यान रहे कानून से बड़ा कोई नहीं

जोधपुर बवाल पार्ट 5: उपद्रव शांत हुआ तो राजनीति शुरु, भाजपा नेता पहले धरने पर बैठे, फिर खुद उठकर चले गए

- जोधपुर हिंसाः पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, कमिश्नर का अल्टीमेटम-'ध्यान रहे कानून से बड़ा कोई नहीं

जोधपुर के बाद राजस्थान के करौली का भी जानें हाल: एक महीने पहले हुआ था दंगा, अब ईद पर आई यहां से बड़ी खबर

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम