
अलवर : कभी राजस्थान के श्रम राज्यमंत्री के यहां दूध बेचकर गुजारा करने वाले कि तुलेड़ा के जगदीश की किस्मत ऐसी जगमगाई कि वो अब जिला पार्षद बन गए हैं। वार्ड 20 से उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया है। मंत्री के घर दूध देने का इतना बड़ा इनाम मिलेगा, इसका अंदाजा जगदीश को नहीं था। श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली के प्रयासों से ही इस बार जगदीश को टिकट मिला और उन्होंने बाजी मार ली। जगदीश जाटव कांग्रेस (congress) की तरफ से मैदान में थे। उनका मुकाबला सीधे भाजपा प्रत्याशी से था लेकिन भाजपा प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद जगदीश मैदान में अकेले बचे थे और चुनाव से पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए। भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन क्यों वापस लिया, इसकी जानकारी जगदीश को नहीं है।
मंत्री के घर सप्लाई करते थे दूध
बेहद गरीब परिवार से आने वाले जगदीश जाटव 20 से 22 घरों में दूध बेचकर अपना और परिवार का गुजारा करते थे। उनकी महीने की कमाई 15 हजार रुपए के करीब ही थी। वे शहर के गिने-चुने परिवारों तक ही दूध देने जाया करते थे। इन्हीं लोगों में श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली भी शामिल हैं। जगदीश राज्यमंत्री के मोती डूंगरी आवास पर दूध देने जाया करते थे। जगदीश का कहना है कि श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के प्रयास से ही उन्हें टिकट मिला और वे पार्षद चुन लिए गए।
इसे भी पढ़ें-Clean India: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उठाया कचरा, महीनेभर में 75 Kg प्लास्टिक Waste बीनने का टार्गेट
पार्षदी तक का सफर
जगदीश जाटव तूलेड़ा ग्राम से पंच रह चुके हैं। वे शुरू से ही कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। उनकी पत्नी जिला महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं, लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों में वे खुद भी समय देते हैं। इस बार पार्टी ने उन पर विश्वास जताया। वे निर्विरोध अध्यक्ष बन गए। अलवर में कुल 49 वार्ड हैं। ऐसे में वार्ड 20 में अब कांग्रेस का कब्जा हो गया है।
अलवर में तीन चरणों में चुनाव
अलवर में कुल 49 वार्ड हैं। पहले चरण में जिला पार्षद के 16 वार्ड, दूसरे चरण में 18 और तीसरे चरण में 15 वार्ड के चुनाव होंगे। इसी तरह 16 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव भी चरणबद्ध तरीके से होंगे। पहले चरण में तिजारा, मुण्डावर, कोटकासिम, बहरोड़ और नीमराणा के चुनाव 20 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 23 अक्टूबर का थानागाजी, रैणी, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, गोविंदगढ़ और कठूमर में, तीसरे चरण में 26 अक्टूबर केा उमरैण, मालाखेड़ा, रामगढ़, किशनगढ़बास और बानसूर में पंचायत राज चुनाव हैं।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में बाल विवाह पर घमासान: अपने ही बिल को वापस लेने पर मजबूर CM गहलोत, राज्यपाल से किया निवेदन
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।