राजस्थान में भयानक हादसा: स्पॉट पर ही 3 सगे भाइयों सहित 5 की मौत, बुआ-भतीजे भी नहीं बचे..कार के उड़ गए परखच्चे

Published : Jan 15, 2022, 02:27 PM ISTUpdated : Jan 15, 2022, 04:41 PM IST
राजस्थान में भयानक हादसा: स्पॉट पर ही 3 सगे भाइयों सहित 5 की मौत, बुआ-भतीजे भी नहीं बचे..कार के उड़ गए परखच्चे

सार

राजस्थान के नागौर जिले से एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां कार और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं।

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले से एक दिल दहला देने वाले हादसे खबर की सामने आई है। जहां कार और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन हालत गंभीर होते हुए उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

चारों मृतक लोग एक ही परिवार 
दरअसल, यह भीषण सड़क एक्सीडेंट शनिवार सुबह नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र में जोधपुर हाइवे पर चिमरानी गांव के पास हुआ। जहां आमने-सामने लोक परिवहन की बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में सोयला गांव के रहने वाले इस हादसे में कार सवार सोयला निवासी संजू (22), सीता (65), नाबालिग बच्चा राहुल (12) और रिश्तेदार गुलाबराम की मौत हो गई। बताया  जाता है कि चारों लोग एक परिवार से संबंध रखते हैं। मारे जाने वालों के बीच बुआ और भतीजे का रिश्ता था

हादसा बेहद खतरनाक..कार के उड़ गए परखच्चे
चश्मदीदों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए। कार ने बस को पीछे इतनी तेज टक्कर मारी की हादसे के बाद कार घूमकर बस के सामने आ गई। वहीं खबर लगते ही SHO त्रिलोक वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि एक्सीडेंट के बाद शवों की शिनाख्त करना भी मुश्किल हो रहा था। घायलों की आई डी देखकर उनकी पहचान की गई।

राजस्थान में दर्दनाक मामला: लड़की की हत्या के बाद शव के साथ हैवानों ने किया गैंगरेप, पुलिस भी मामला जान शॉक्ड

बेजुबान नाबालिग लड़की का 60 साल के शख्स समेत दो ने किया गैंगरेप, 4 महीने की प्रेग्नेंट, ऐसे सुनाई दास्तां

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल