शादी के कुछ दिन बाद ही दूल्हे ने अपनी दुल्हन की हत्या, पुलिस से बोला-मेरे एग्रीमेंट में लिखी थी ये बात!

दोनों की शादी चार महीने पहले जुलाई में हुई थी। बता दें कि दोनों का यह दूसरा विवाह था। पति को उसकी पहली पत्नी छोड़ चुकी थी तो वहीं महिला को भी उसका पहला पति छोड़ चुका था। इसके बाद दोनों ने विवाह किया किया और दूसरी शादी की बात अपने एग्रीमेंट लिखी थी।

कोटा. राजस्थान (Rajasthan News) से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी शादी के चार महीने बाद ही दुल्हन की हत्या कर डाली। इसके बाद मायके वालों को फोनकर कहा कि तुम्हारी बेटी ने आत्महत्या कर ली है, उसका शव ले जाओ। हालांकि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया और बीवी की हत्या करने की वजह भी सामने आ गई है।

एग्रीमेंट में लिखी थी ये खास बात
दरअसल, यह घटना कोटा जिले के इटावा थाने क्षेत्र की है। जहां आरोपी पति कुलदीप ने अपनी पत्नी पिस्ता बाई की हत्या की। दोनों की शादी चार महीने पहले जुलाई में हुई थी। बता दें कि दोनों का यह दूसरा विवाह था। पति को उसकी पहली पत्नी छोड़ चुकी थी तो वहीं महिला को भी उसका पहला पति छोड़ चुका था। इसके बाद दोनों ने विवाह किया किया और दूसरी शादी की बात अपने एग्रीमेंट लिखी थी।

Latest Videos

आधी रात को पत्नी को यूं दी दर्दनाक मौत
पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला को शादी में उसके मायके वालों ने कुछ गहने दिए थे। जिन्हें वह अपने पिता के ही घर छोड़कर आ गई थी। पति इसी बात पर उससे विवाद करता था। इतना ही नहीं उसके साथ गहनों को लेकर मारपीट भी करता। मगंलवार रात करीब 12 बजे दोनों के बीच विवाद  हुआ और आरोपी ने गुस्सा होकर पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी ने इस बात का फायदा उठाकर की हत्या
बता दें कि घटना के वक्त आरोपी और मृतका के अलावा घर पर कोई नहीं था। कुलदीप के पिता खेत पर गए हुए थे। मां पीहर में थी। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद मायके वालों और पुलिस को कहा कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। लेकिन  मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ग्रेजुएट थी। वो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। वहीं पुलिस को महिला के गले में रस्सी और पीट पर पिटाई के निशान मिले। जिसके बाद आरोपी का सारा गुनाह सामने आ गया।

यह भी पढ़ें-Rajasthan: 52 साल के BJP MLA पर 38 साल की महिला ने 2 साल तक रेप करने का लगाया आरोप

 

प्यार की सजा! ​​​​​​55 साल के पिता ने 25 की बेटी से किया रेप-फिर मर्डर, बोला-तूने जो किया, वही तुझे देता हूं

पिता ने भी नहीं बचाया, बेटी के साथ 400 लोगों ने किया बलात्कार, ऐसी है 16 साल की लड़की की दर्दनाक कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...