राजस्थान में द कश्मीर फाइल्स पर ऐसा क्या हो गया, जो युवक से मंदिर में रगड़वा दी नाक

कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर आधिरत फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को करीब-करीब पूर देश पसंद कर रहा है। लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो इसका खासा विरोध कर रहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2022 4:29 AM IST / Updated: Mar 23 2022, 11:14 AM IST

अलवर (राजस्थान).  फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) कमाई के मामले में रोजाना नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म दर्शकों इतना पसंद आ रही है कि 11 दिन होने के बाद भी टिकट के लिए सिनेमा हॉल के बाहर लोगों की कतारें देखी जा रही हैं। देश के अधिकतर लोग इसे खासा पसंद कर रहे हैं। वहीं एक वर्ग ऐसा भी जो इसे सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक प्रोपेगंडा बता रहा है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ी हुई है। वहीं इसी बीच राजस्थान में द कश्मीर फाइल्स मूवी पर एक युवक को कमेंट करना बहुत भारी पड़ा गया। लोगों ने हंगामा मचाते हुए उसे मंदिर में बुलाया और नाक रगड़वा कर माफी तक मंगवाई।

जानिए युवक ने आखिर ऐसा क्या किया कमेंट्स
दरअसल, यह पूरा मामला अलवर में बहरोड़ के गोकुलपुर का बताया जा रहा है। जहां  प्राइवेट बैंक में सीनियर सेल्स मैनेजर के तौर पर नौकरी करने वाले राजेश नाम का युवक फिल्म को लेकर  फेसबुक के जरिए कमेंट कर दिया। युवक ने लिखा फिल्म में सिर्फ कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है, जबकि उस दौरान और भी कई जातियों पर अत्याचार हुआ है। जिसे नहीं दिखाया गया है।

Latest Videos

यह भी पढे़ं-महाराष्ट्र में The Kashmir Files देखकर लौट रहे दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, इलाके में तनाव..भारी पुलिस तैनात

मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने 11 पर दर्ज किया मामला
युवक के दिए बयान पर इतना विवाद बढ़ गया कि गोकुलपुर गांव के लोगों ने मंगलवार को एक मंदिर में चौपल लगाई। इस पंचायत में कमेंट्स करने वाले युवक को भी बुलाया गया। जिसके बाद उससे जबरदस्ती माफी मंगवाते हुए मंदिर में पहले तो नाक रगड़वाई। इसके बाद फेसबुक पेज पर ऑनलाइन आकर भी मांफी मंगवाई गई। अब राजेश ने कहा कि उससे और उसके परिवार से जबदस्ती माफी मंगवाई गई है वह अपनी समाज के लोगों के साथ भिवाड़ी एसपी से मिलकर लोगों के खिलाफ शिकायत करेंगे।

यह भी पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' को देख शिवराज सिंह चौहान के खड़े हो गए रोंगटे, पढ़ें सीएम ने किस तरह बयां किया वो दर्द

 मैं नास्तिक विचारों वाला हूं..मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करता
वहीं मामले से मचे हड़कंप के बाद स्थानीय पुलिस एक्शन में आई और  बहरोड़ पुलिस थाने में देर रात 11 लोगों खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया। इतना ही नहीं मामले की जांच बहरोड़ डीएसपी आनन्द राव कर रहे हैं। वहीं राजेश ने कहा कि मैंने फेसबुक पर लिखा था कि आपने जय भीम मूवी को टैक्स फ्री क्यों नहीं किया। मैं नास्तिक विचारों वाला हूं। मैं मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करता। लोग मेरी पोस्ट पर य श्रीराम लिखते हैं, जबकि मैं जय भीम लिखता हूं। आखिर में युवक ने कहा कि मैं मेरी आईडी पर आए कमेंट्स  देखकर आवेश में आ गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर