सार
कश्मीरी पंड़ितों के पलायन और हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित "द कश्मीर फाइल्स'' फिल्म हर जगह छाई हुई है। फिर भी फिल्म कई विवादों में फंस गई। कई जगह इसको लेकर मारपीट तक होने लगी है। महाराष्ट्र के अमरावती से ऐसा ही मामला सामने आया है।
अमरावती (महाराष्ट्र). फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) दर्शकों इतना पसंद आ रही है कि 10 होने के बाद भी सिनमे हॉल में लंबी-लंबी लाइने लगी हुई हैं। आम आदमी से लेकर नेता और अभिनेता इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी और उसकी विचारधारा के लोग मूवी को काफी पसंद कर रहे हैं। तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो फिल्म का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर वहस छिड़ी हुई है। इसी बीच महाराष्ट्र के अमरावती में फ़िल्म को लेकर 2 गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस कार्रवाई करते हुए 15 युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
बीच सड़क दोनों गुटों में जमकर हुई मारपीट
दरअसल, अमरावती शहर में कुछ लोग फिल्म को देखकर लौट रहे थे, इस दौरान वह सड़क पर ठहर कर जय श्री राम के नारे लगाने लगे। दो वहीं फिल्म देखकर आ रहे दूसरे के लोगों ने नारा लगाने से मना किया। लेकिन जब वह नहीं माने तो दोनों ग्रुप के लड़कों में तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस दोनों गुटों में मारपीट तक जा पहुंची।
इलाके में तनाव...पुलिस बल तैनात
बता दें किमारपीट की घटना रविवार दोपहर करीब 12 की बताई जा रही है। जहां फिल्म देखकर लौट रहे दो गुटों की परतवाड़ा क्षेत्र के रेड पूल इलाके में मारपीट हो गई। लेकिन इस मामले में मंगलवार सुबह पुलिस ने कार्रवाई की है और 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का महौल है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी
200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है फिल्म
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्टर और इसको बनाने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उसने कमाई कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महज 10 दिनों में 192 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
इसे भी पढ़ें-हरियाणा के बाद इन 3 राज्यों में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, क्या लिस्ट में आपका स्टेट भी है शामिल