Rajasthan Panchayat Chunav 2021 : पहले चरण के पंचायत चुनाव में मतदान जारी, चार जिलों में डाले जा रहे वोट

Published : Dec 12, 2021, 09:14 AM IST
Rajasthan Panchayat Chunav 2021 : पहले चरण के पंचायत चुनाव में मतदान जारी, चार जिलों में डाले जा रहे वोट

सार

कोटा जिला परिषद के 10 वार्ड के और सुल्तानपुर और इटावा पंचायत समितियों के 34 वार्डों के सदस्यों को चुना जाएगा। ऐसे ही बारां जिला परिषद के 11 वार्डों के और अटरू, छबड़ा और छीपाबड़ौद पंचायत समितियों के 49 वार्डों के सदस्यों को चुना जाएगा। 

जयपुर : जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) राजस्थान के हाड़ौती में पहले चरण का पंचायत चुनाव आज से शुरू हो गया है। प्रदेश के चार जिलों बारां (Baran), कोटा (Kota), करौली और श्रीगंगानगर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 7.30 बजे से  शुरू मतदान शाम 5.30 बजे तक चलेगा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। बता दें कि दूसरे चरण का चुनाव 15 दिसंबर और तीसरे चरण का चुनाव 18 दिसंबर को होगी। मतगणना 21 दिसंबर को होगी।

यहां हो रही वोटिंग
कोटा जिला परिषद के 10 वार्ड के और सुल्तानपुर और इटावा पंचायत समितियों के 34 वार्डों के सदस्यों को चुना जाएगा। ऐसे ही बारां जिला परिषद के 11 वार्डों के और अटरू, छबड़ा और छीपाबड़ौद पंचायत समितियों के 49 वार्डों के सदस्यों को चुना जाएगा। कोटा जिले की सुल्तानपुर और इटावा पंचायत समिति क्षेत्र में 2 लाख 25 हजार 58 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 1 लाख 7 हजार 695 महिला और 1 लाख 17 हजार 362 पुरुष, 01 थर्ड जेंडर मतदाता है। पंचायत समिति इटावा के 17 वार्डों और कोटा जिला परिषद सदस्य के 5 वार्डों में मतदान होगा। यहां 36 भवनों में 151 मतदान बूथ बनाए गए। यहां 1 लाख 14 हजार तीन मतदाता हैं। पंचायत समिति सुल्तानपुर के 17 वार्डों और कोटा जिला परिषद सदस्य के 5 वार्डों में मतदान होगा। यहां 32 भवनों में 143 मतदान बूथ बनाए हैं। यहां 1 लाख 11 हजार 55 मतदाता हैं।

बारां की 11 जिला परिषद में वोटिंग
बारां जिला परिषद और तीनों पंचायत समितियों के 3 लाख 6 हजार 111 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें एक लाख 59 हजार 483 पुरुष, एक लाख 46 हजार 626 महिलाएं हैं। 2 अन्य मतदाता हैं। पंचायत समिति अटरू के 15 वार्डों, छीपाबड़ौद के 19 वार्डों व छबड़ा के 15 वार्डों में चुनाव हैं। प्रथम चरण में बारां जिला परिषद के 11 वार्ड में चुनाव हो रहा है। 418 मतदान केंद्र और सात सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें अटरू में 150, छीपाबड़ौद में 172, छबड़ा में 103 मतदान केंद्र हैं।

प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
इससे पहले नामांकन के आखिरी दिन जिला परिषद सदस्य के लिए 444 उम्मीदवारों ने 521 तो पंचायत समिति सदस्य के लिए 2465  उम्मीदवारों ने 2902 नामांकन पत्र दाखिल किए। अब कुल मिलाकर जिला परिषद सदस्य के लिए 511 उम्मीदवारों ने 600 तो पंचायत समिति सदस्य के लिए 3105 उम्मीदवारों ने 3684 नामांकन पत्र दाखिल किए। आपको बता दें की पहले चरण का चुनाव आज हो रहा है दूसरे चरण का चुनाव 15 दिसंबर और तीसरे चरण का चुनाव 18 दिसंबर को होना है।

इसे भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: सीतामढ़ी में Rtd. IAS अरुण कुमार रिकॉर्ड वोटों से जीते, जानें इनके बारे में

इसे भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: Dy CM के भाई, MLA की बहू, बेटी-सरहज हारीं; गोपालगंज में पिता को मात, बेटा बना मुखिया

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची