देवा गुर्जर हत्याकांड: राजस्थान पुलिस को 15 हत्यारों की तलाश, अब तक तीन हिरासत में,कोटा-चित्तौडगढ़ में छापेमारी

Published : Apr 05, 2022, 09:14 AM ISTUpdated : Apr 05, 2022, 01:18 PM IST
देवा गुर्जर हत्याकांड: राजस्थान पुलिस को 15 हत्यारों की तलाश, अब तक तीन हिरासत में,कोटा-चित्तौडगढ़ में छापेमारी

सार

पुलिस देवा गुर्जर का पोस्टमार्टम आज कोटा में ही कराएगी। इसके बाद परिजन को उसका शव सौंपा जाएगा। उसके घर से लेकर क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। हर स्थिति से निपटने पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। उधर, बदमाशों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं।

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौडगढ़ (Chittorgarh) में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर (Deva Gurjar) की हत्या के बाद से ही दहशत फैली हुई है। गुर्जर समाज में इसको लेकर आक्रोश है तो अन्य गैंग में खौफ। पुलिस को 15 हत्यारों की तलाश है। बदमाशों के पकड़ने पुलिस की टीमें ऑपरेशन चला रही हैं। जिसकी कमान खुद आईजी अपने हाथों में लिए हुए हैं। कोटा और चित्तौडगढ़ के एसपी बदमाशों की तलाश में जिलों को सर्च अभियान चला रहे हैं। देर रात तक तीन बदमाशों को हिरासत में लिया गया है। हत्या के लिए काम में लिए गए हथियारों के बारे में भी पुलिस के पास कोई सूचना नहीं है। इस हत्याकांड के बाद से ही गुर्जर समाज में आक्रोश है। 

कौन था देवा गुर्जर, क्यों मार दिया 
देवा डॉन के नाम से सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाले देवा गुर्जर के खिलाफ कोटा और चित्तौडगढ़ के कई थानों में कई केस दर्ज हैं। कुछ समय से देवा गुर्जर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था। सोशल मीडिया पर वह देवा डॉन के नाम से फेमस था। हजारों की संख्या में उसके फॉलोअर्स भी थे। सोशल मीडिया पर वह टशन में फोटो डालता था। इन फोटोज को उसके फॉलोअर वायरल करते थे। इस जघन्य हत्याकांड के बाद अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही हैं।

इसे भी पढ़ें-रावतभाटा में डॉन देवा गुर्जर को डेढ़ दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने मार डाला, मोर्चरी में रात भर डटी रही भीड़

कार से आए थे हमलावर, अंधाधुंध बरसाई गोलियां

पुलिस के अनुसार डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावार शाम के समय कारों में आए थे। दो से तीन कारों में आए हमलवारों ने देवा को देखते ही हथियारों उसे इतने घाव दिए कि अस्पताल पहुंचने के 10 से 15 मिनट के अंदर ही उसकी मौत हो गई। देवा गुर्जर की मौत के बाद गुर्जर समाज के लोग काफी आक्रोशित हो गए और मॉर्चरी के बाहर भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। जिसकी वजह से मोर्चरी के बाहर पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें-डॉन से फिरौती: देवा गुर्जर को मारने वाले मांग रहे थे दस लाख रुपये की फिरौती, थाने में देवा ने दी थी तहरीर

इस तरह दिया वारदात को अंजाम 

देवा अपने एक साथी के साघ्थ सोमवार की देर शाम को कोटा बेरियर गणेश मंदिर, पुलिस थाना रावतभाटा क्षेत्र में बैठा था। पुलिस को शक है कि देवा की हत्या उसकी अपोजिट गैंग ने की हैं। देवा गुर्जर की हत्या गैंगवार का नतीजा है। हालांकि, अभी किसी गैंग का नाम सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवा गुर्जर की हत्या के विरोध में लोगों में रोष देखा गया। जिस बाजार में हत्या हुई उसे बंद कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-रावतभाटा के हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या का राज खोलेगा मोबाइल, हथियारबंद लोगों ने दिया था हत्या को अंजाम

इसे भी पढ़ें-देवा गुर्जर हत्याकांड: गुर्जर समाज ने किया हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए घेराव, कोटा पुलिस रात भर रही परेशान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी