ये कैसी पत्नी: फौजी पति छुट्टी पर घर आया तो लोहे के सरिए से जमकर पीटा, बीवी की डिमांड सुनकर होगी हैरानी

राजस्थान से पति-पत्नी के विवाद का अनोखा मामल सामने आया है। जहां छुट्‌टी पर घर आए सेना के जवान की पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। पति की बस इतनी गलती थी कि उसने पत्नी को दिल्ली घुमाने ले जाने को लेकर मना जो कर दिया था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2022 12:32 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान से पति-पत्नी के विवाद का अनोखा मामल सामने आया है। जहां छुट्‌टी पर घर आए सेना के जवान की पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। पति की बस इतनी गलती थी कि उसने पत्नी को दिल्ली घुमाने ले जाने को लेकर मना जो कर दिया था। बस यही बात इतनी बुरी लगी की उसने पहले तो पति को कमरे में बंद किया, फिर लोहे के सरिए और लाठी-डंडों से पीटा।

पति ने जब 50 हजार नहीं दिए तो बिफर गई पत्नी
दरअसल, यह मामला बाड़मेर शहर का है। जहां इंडियन आर्मी में नौकरी करने वाला चूनाराम जनवरी में दो महीने के लिए छुट्‌टी पर घर आया  है। शुक्रवार को पत्नी नोजी देवी ने पति से दिल्ली घूमने ले जाने को कहा और 50 हजार रुपए इसके लिए मांगे। लेकिन जवान बच्चों की परीक्षा पास होने के चलते जाने से मना कर दिया। बस इतनी सी बात पर महिला बिफर गई।

Latest Videos

कमरे में बंद कर लोहे के सरिए से पीटा
महिला ने पहले अपने मायके के फोनकर भाइयों को घर बुलाया और फिर सभी ने मिलकर जवान चूना राम को पीटने की योजना बनाई। इसके लिए पत्नी ने पति को कमरे में बंद कर दिया और लोहे के सरिए से पिटाई कर दी। करीब चार-पांच घंटे पिटाई के बाद पत्नी और उसके पीहर वाले वहां से भाग गए।

पति ने पुलिस को बताई पत्नी की करतूत
युवक ने अगले दिन यानि 12 मार्च की रात पुलिस थाने पहुंच  पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात करती थी। मैं जब भी छुट्‌टी आता हूं वह आए दिन विवाद करती है। अगर में फोन पर बात करने के लिए मना करती तो मुझे  दहेज के केस में फंसाने की धमकी देती है। जब मैंने उसे और उसके मायके वालों को 50 हजार रुपए नहीं दिए तो भाइयों के साथ बुलाकर पीटने लगे। चूनाराम की शादी 13 साल पहले नोजी देवी के साथ हुई थी। इनका एक 11 साल का बेटा और ढाई साल की बेटी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज