दोस्त के साथ हंसी-मजाक की तो 13 साल के बच्चे पर शिक्षकों ने ढाया कहर, मार-मार कर तोड़ दिए दांत

Published : Jan 01, 2022, 11:40 PM IST
दोस्त के साथ हंसी-मजाक की तो 13 साल के बच्चे पर शिक्षकों ने ढाया कहर, मार-मार कर तोड़ दिए दांत

सार

 राजस्थान के सीकर के धोद थाना क्षेत्र के बाल भारती कॉन्वेंट स्कूल के दो शिक्षकों ने 13 साल के बच्चे पर कहर ढाया। दोनों ने बच्चे को इस कदर पीटा कि उसके दो दांत टूट गए और ओठ कटने के चलते खून बहने लगा। 

सीकर। राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) के धोद थाना क्षेत्र के बाल भारती कॉन्वेंट स्कूल के दो शिक्षकों ने 13 साल के बच्चे पर कहर ढाया। दोनों ने बच्चे को इस कदर पीटा कि उसके दो दांत टूट गए और ओठ कटने के चलते खून बहने लगा। बच्चे की हालत बिगड़ी तो स्कूल का एक कर्मचारी उसे पास के अस्पताल में ले गया और टांके लगवा दिए। बच्चा चेहरे पर जख्म लिए लौटा तो परिजनों के होश उड़ गए। पूछताछ की तो उसने शिक्षकों द्वारा की गई हैवानियत की पूरी दास्तां सुना दी। 

छात्र रोशन के पिता रामनिवास ने धोद थाना में शिक्षक श्रवण कुमार और रामनिवास स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बच्चे के पिता का आरोप है कि दोनों शिक्षक उसे केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा नहीं किया तो बच्चे का एडमिशन किसी स्कूल में नहीं होने देंगे। वहीं, इस मामले में धोद के थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही हुए तो शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

24 दिसंबर का है मामला
बच्चे के पिता रामनिवास ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करता है। उसका बेटा अपने दादा-दादी और मां के साथ सीकर में रहता है। 24 दिसंबर को उसके बेटे की पिटाई की गई थी। 30 दिसंबर को वह घर आया तो मामले की जानकारी मिली। रामनिवास ने कहा कि मेरा बेटा क्लास में शिक्षक नहीं थे तब अपने दोस्त के साथ हंसी-मजाक कर रहा था। तभी श्रवण कुमार और रामनिवास स्वामी आ गए। दोनों ने मेरे बेटे को क्लास से निकालकर पीटा। 

मुंह के खून निकलने पर स्कूल का एक आदमी बच्चे को निजी क्लिनिक पर ले गया। दूसरी ओर स्कूल के प्रबंधक भागीरथ स्वामी ने कहा कि क्लास में बच्चा शोर कर रहा था। दोनों टीचर ने उसे क्लास से बाहर किया। इस दौरान बच्चे को चक्कर आ गई और वह जमीन पर गिरकर जख्मी हो गया। 


ये भी पढ़ें

राजस्थान में एक पिता ऐसा: जिसने दो नाबालिग बेटियों का 8 लाख में कर दिया सौदा, दोनों बहनों ने बताई बाप की करतूत

Omicron के खतरे की बीच शर्मनाक तस्वीर: वैक्सीनेशन टीम को महिलाओं की धमकी, हाथ लगाया तो छोड़ूंगी नहीं...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जोश, रफ्तार और मौत..140 की स्पीड से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे, कार में तड़प-तड़प 4 दोस्तों ने तोड़ा दम
Success Story: 11 की उम्र में शादी, 20 में पिता बने रामलाल ने कैसे क्रैक किया NEET एग्जाम