कांग्रेस चिंतन शिविर का 1st Day-10 बड़ी बातः सोनिया ने दिया जीत का मंत्र, गहलोत ने बताई अपनी सरकार की कमियां

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन  शिविर की आज शुरूआत हो चुकी है जो कि अगले दो दिन और चलना है। इस शिविर का शुभारंभ सोनिया गांधी ने किया और आने वाले चुनावों के बारे में कार्यकरताओ से बात की।

 जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर 13 मई, दिन शुक्रवार से शुरू हो चुका है।  13, 14 और 15 मई तक चलने वाले इस शिविर में देशभर के 400 से ज्यादा कांग्रेसी नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं। पहले दिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी पहुंचे। सोनिया ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए आने वाले चुनावों को लेकर बेहद गंभीर शब्दों में अपना पक्ष रखा। 

कांग्रेस के चिंतन शिविर से निकलकर आई यह 10 बड़ी बातें...

Latest Videos

1 - पहले दिन चिंतन शिविर में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर फोकस किया गया। 

2 - टिकट देने को लेकर क्या प्रक्रिया रहेगी,  इसे लेकर भी चिंतन शिविर में बड़े नेताओं के बीच बेहद गोपनीय विचार विमर्श किया गया। 

3 - देश के चुनिंदा राज्यों में ही कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में राजस्थान सरकार से सोनिया गांधी को बेहद उम्मीद है। 

4 - राजस्थान में जिन सीटों पर बड़ी हार हुई, उन्हें लेकर भी प्लानिंग की जा रही है। 

5 - चिंतन शिविर में सोनिया गांधी ने कहा कि हमें यह प्रण लेने की जरूरत है कि हम इकट्ठा होकर देश की राजनीति में अपनी पार्टी को उसी भूमिका पर लेकर जाएंगे जो सदैव रही है। 

6 - सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नेताओं को मंत्र दिया कि असाधारण हालात में भी मुकाबला करें और असाधारण तरीके से मुकाबला करें। हमारा उत्थान सामूहिक प्रयासों से ही हो पाएगा। यह प्रयास अभी करने हैं। इन्हें आगे नहीं टाला जा सकता। 

 7 - गांधी ने कहा- अल्पसंख्यकों को डराया जा रहा है। धर्म के नाम पर माहौल खराब किया जा रहा है।  बीजेपी और केंद्र सरकार यह सब कर रहे हैं। वे असुरक्षा का माहौल तैयार कर रहे हैं। 

8 - गांधी ने कहा- दलित आदिवासी और महिलाओं में असुरक्षा का माहौल पैदा हो रहा है। देश में जातियों को लड़ाने का काम बीजेपी सरकार कर रही है। धर्म के नाम पर देश में काबिज होने की कोशिश की जा रही है। 

9 - उन्होंने कहा- धर्म जाति के नाम पर आप दंगे भड़का सकते हैं। सीबीआई के छापे पड़वा सकते हैं। ईडी की पड़ताल शुरू करवा सकते हैं, लेकिन आप दूध के धुले नहीं हैं यह ध्यान रखिए। 

10 - चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- यह झूठे फरेबी लोग हैं। काम कम करते हैं और मार्केटिंग ज्यादा। वो कहते हैं कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया...हमारी कमजोरी है कि हम काम तो करते हैं लेकिन मार्केटिंग नहीं...।

 

इसे भी पढ़े- चिंतन शिविर: सोनिया गांधी ने PM मोदी पर हमला बोला, कहा- भय में जी रहे लोग, अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार

कांग्रेस के 3 दिवसीय चिंतन शिविर में पहुंचे राहुल-प्रियंका गांधी, वीडियो में देखें कैसे हुई गुटबाजी

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड