उदयपुर में व्यापारी को धमकी: जिंदा रहना है तो 50 लाख दो वर्ना छोड़ेंगे नहीं, अमीर बनने के चक्कर में पहुंचा जेल

आरोपी व्यापारी के बेटे का दोस्त था तो उसका अक्सर घर आना जाना था। इसलिए बड़ी आसानी से उसने पूरी साजिश रची और अपने एक दोस्त को अपने प्यान की हिस्सा बनाया। इसके बाद दोनों ने फोन कर व्यापारी से पैसों की डिमांग की।

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2022 12:10 PM IST

उदयपुर : राजस्थान (Rajasthan) की उदयपुर (Udaipur) में प्रॉपर्टी व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को प्रतापनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्य आरोपी नर्सिंग का स्टूडेंट है और दूसरा प्रॉपर्टी व्यवसायी के बेटे का दोस्त है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के नाम नरेंद्र कुमार उर्फ बंटी और अभिजीत है। दोनों ने जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगी थी। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को ट्रैप किया और पकड़ने में सफलता हासिल की।

कॉल और मैसेज कर दी धमकी
थानाधिकारी दर्शन सिंह के मुताबिक ढीकली के रहने वाले व्यापारी जीवनदास उर्फ राजूदास ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उनके मोबाइल पर एक फोन आया था। उस पर किसी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और इसके बदले 50 लाख रुपयों की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वाट्सएप पर कॉल और मैसेज कर उनके परिवार को भी जान से मारने को कहा गया है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-डॉन से फिरौती: देवा गुर्जर को मारने वाले मांग रहे थे दस लाख रुपये की फिरौती, थाने में देवा ने दी थी तहरीर

पुलिस की जाल में फंसे आरोपी

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। तकनीकि संसाधनों के जरिए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने जाल बिछाया, जिसमें वे फंस गए। पुलिस की पूछताछ में बताया कि अभिजीत व्यवसायी के बेटे यशवंत का दोस्त है। यशवंत उमरड़ा स्थित मैनेजमेंट कॉलेज से बीबीए कर रहा है। नरेंद्र भी वहीं का छात्र है। दोनों अच्छे दोस्त हैं। फरियादी के बेटे यशवंत और अभिजीत की दोस्ती उमरड़ा के एक रेस्टोरेंट में हुई थी।  इसके बाद अभिजीत का यशवंत के घर आना-जाना हुआ। जिससे उसे पता चला कि यशवंत के पिता प्रॉपर्टी व्यवसायी है और काफी पैसे वाले हैं तो उसने इसका प्लान बनाया।

इसे भी पढ़ें-गुरुग्राम से शातिर अपराधी गिरफ्तार, जो कुख्यात गैंगस्टर के नाम पर करता क्राइम और मांगता 50 लाख की फिरौती

प्लान बनाकर रची साजिश

इसके बाद अभिजीत ने अपने दोस्त यशवंत से उसके पापा का नंबर ले लिया और दूसरे दोस्त के साथ मिलकर पूरी साजिश रची। दोनों ने जीवनदास के मोबाइल नंबर पर फोन किय और उन्हें धमकी दी। इसके बाद उन्होंने 50 लाख रुपए की व्यवस्था करने को कहा और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद व्यापारी थाने पहुंच गया और पुलिस की जांच में दोनों पकड़े गए।

इसे भी पढ़ें-हे भगवान! न खेलो ऐसा पबजी: बेटे ने अपने हाथ-पैर बांधे, मुंह पर चिपकाया टैप, घरवालों को तस्वीर भेज कहा- बचा लो

इसे भी पढ़ें-2 करोड़ से 5 लाख रुपए की फिरौती पर आया इस बच्चे किडनैपर, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts