राजस्थान में अजीब ठगी : चोरी हुआ मोबाइल 3 दिन बाद शख्स ने लौटाया, खुश हुआ पीड़ित कुछ घंटे बाद सिर पकड़कर बैठा

Published : Apr 08, 2022, 05:01 PM IST
राजस्थान में अजीब ठगी : चोरी हुआ मोबाइल 3 दिन बाद शख्स ने लौटाया, खुश हुआ पीड़ित कुछ घंटे बाद सिर पकड़कर बैठा

सार

जिले में आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतें मिल रही हैं। साइबर पुलिस ऐसे केस निपटाने में जुटी है लेकिन कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अब एक बार फिर ऐसा ही केस आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

भरतपुर : राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) आए दिन ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आ रही हैं। ठग लोगों को ठगने के नए नए तरीके निकालकर शिकार बना रहे हैं। हाल ही में कैला देवी झील का बाड़ा मेले में एक श्रृद्धालु ऑनलाइन ठगी का शिकार बना है। मेले में गए व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया। घर आकर चोरी हुए मोबाइल पर कॉल किया तो अज्ञात शख्स ने जल्द मोबाइल लौटाने की बात कही। तीन दिन बाद उसने उसका मोबाइल तो लौटा दिया लेकिन पीड़ित के बैंक खाते से 2 लाख 65 हजार रुपए गायब मिले। इसकी शिकायत उसने बयाना पुलिस थाने में की है।

क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण मंदिर सर्राफा बाजार के व्यापारी कैलाश चंद बंसल ने ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक एक अप्रैल को व्यापारी कैला देवी झील के बाड़ा मेले में गया था। यहां उसका मोबाइल चोरी हो गया। मेले से घर पहुंच कर दो अप्रैल को चोरी हुए मोबाइल पर फोन किया। किसी अज्ञात व्यक्ति से बात हुई तो उसने बताया कि वह अभी काम से बाहर आया हुआ है वापस लौटकर मोबाइल लौटा देगा। कैलाश बंसल ने कई दिनों तक उसका इंतजार किया। लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद चार अप्रैल को कैलाश ने डुप्लीकेट सिम निकलवाया।

इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन ठगी से बनाए करोड़ों, छापा मारने गांव पहुंची दो राज्यों की पुलिस संपत्ति देख हुई हैरान

अंजान मोबाइल नंबर से कॉल आया

नई सिम निकलवाने के एक घंटे बाद दी मोबाइल नंबर 9414375510 से उसे फोन आया और किसी अज्ञात शख्स ने कहा कि यह मोबाइल उसे तीन अप्रैल शाम पांच बजे बयाना के सूपा भवन के सामने मिला है, जो कि दो बाइक सवार लोगों के जेब से गिर गया था। इसमें से आपका नंबर निकालकर कॉल किया है।

इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन मंगाए थे 10 लाख रुपए के कैमरे, पैकेट खोला तो पैरों तले से जमीं खिसक गई

मोबाइल मिला लेकिन पैसे गायब

पीड़ित कैलाश चंद ने कॉल करने वाले शख्स का पता पूछकर किसी को भेज अपना मोबाइल मंगा लिया। मोबाइल की स्क्रीन टूटी हुई थी। ऐसे में मोबाइल को रिपेयर कराने के लिए दुकान पर भेज दिया। जब मोबाइल ठीक होकर वापस आया तो उसमें सिम लगाने के बाद बैंक अकाउंट चेक किया तो उसके होश उड़ गए। बैंक अकाउंट से 2 लाख 65 हजार रुपए गायब थे। तब पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। पीड़ित ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें-53 महिलाओं से अफेयर और 4-4 से की शादी, खुद को आर्मी अफसर बताकर लड़कियों से करता था दोस्ती..

इसे भी पढ़ें-टेलरिंग का काम करने वाला बब्बू बन गया करोड़पति, हेराफेरी ऐसे करता कि कई शहर में बना लिए आलीशान बंगले


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची