राजस्थान के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, दो दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी भाग में होगी जोरदार बरसात

मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर,जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर में भारी बारिश हो सकती हैं। राजस्थान में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 12, 2022 5:41 AM IST

जयपुर. राजस्थान में मानसून सोमवार को भी सक्रिय रहेगा। इस दौरान प्रदेश के 24 जिलों में बरसात होगी। गरज और चमक के साथ कहीं हल्की तो कई जिलों में भारी भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर,जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर में बरसात हो सकती है। जिनमें पूर्वी राजस्थान के झालावाड़, सिरोही व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के नागौर जिले में भारी बरसात भी हो सकती है।

आज यहां होगी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, जयपुर, राजसमन्द, कोटा, सीकर, झुन्झुनू, करौली, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, पाली, जोधपुर, नागौर में मेघगर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बरसात जबकि पूर्वी राजस्थान के झालावाड़, सिरोही व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के नागौर जिले में भारी बरसात की संभावना है।

Latest Videos

बुधवार को भी होगी बारिश
इसी तरह बुधवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बूंदी, भीलवाड़ा भरतपुर, जयपुर व टोंक जिलों तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, पाली, जोधपुर व जैसलमेर जिलों में तीव्र मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बरसात जबकि पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़ व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के पाली व जालौर जिले में मेघगर्जन  और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है।

सिरोही रहा सबसे गर्म
दो दिन से मानसून की बरसात अलग अलग इलाकों में रुक रुककर होने की वजह से प्रदेश में गर्मी का असर भी कायम है। प्रदेश के कई जिलों में बिखरी बरसात से उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। तापमान भी 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। सोमवार को ही प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म जिला पूर्वी राजस्थान में 40.3 डिग्री तापमान के साथ सिरोही व पश्चिमी राजस्थान में 39.1 डिग्री के साथ संगरिया हनुमानगढ़ रहा।

इसे भी पढ़ें-  मौत से पहले 3 मिनट का वीडियो वायरल कर CRPF जवान ने खोली सिस्टम की पोल, लास्ट में बोला- सबको आखिरी राम-राम

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों