जयपुर-सीकर और भरतपुर समेत इन जिलों में होगी झमाझम बरसात, राजस्थान में मानसून की गुड न्यूज

बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी से राहत मिली है। दिन और रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। आगे वाले तीन से चार दिनों में भी टेंपरेचर दो से तीन डिग्री नीचे आ सकता है। जिससे मौसम के सुहाने होने की उम्मीद है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2022 3:51 AM IST

सीकर : राजस्थान (Rajasthan) में छितराई बरसात का दौर पिछले तीन दिनों से जारी है। प्रदेश के अलग अलग इलाकों में इस दौरान तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी तो कहीं हल्की और मध्यम बारिश हो रही है। जिसका क्रम आगे भी चार दिन तक कमोबेश पूरे प्रदेश में जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर और पूर्वोत्तर राजस्थान में बारिश का असर ज्यादा रहेगा। बाकी जगह भी गरज के साथ बारिश होने के आसार बने रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र ने भी इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आगामी चार दिन तक सभी संभागों में झोंकेदार हवाओं और मेघ गर्जन के साथ बरसात होने की संभावना रहेगी। जिसमें हवाओं की रफ्तार 30 से 50 किमी के बीच रहेगी।

आज इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (Jaipur) के अनुसार यूं तो पूरे प्रदेश में बूंदाबांदी और तेज हवाएं चल सकती है। लेकिन, रिपोर्ट में पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनं और सीकर जिले और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह शुक्रवार के लिए भी पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनं, सीकर और जयपुर जिलों और पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, पाली, नागौर, चूरु, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की हवाओं के साथ बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Latest Videos

दो से तीन डिग्री गिरेगा पारा
प्री मानसून की सक्रियता से प्रदेश में आगामी दिनों में तापमान में भी कमी आने की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में आगामी चार दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी होने की संभावना है। इससे पहले बुधवार को पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान पिलानी में 42.8 व  पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में 45.7 डिग्री दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें
राजस्थान मौसम अपडेटः प्रदेश में बरसात का येलो अलर्ट जारी, बरसेगे 27 जिलों में बादल

गर्मी से बेहाल राजस्थान को राहत देगी प्री-मानसून, अगले दो दिन में यहां होगी झमाझम बरसात

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर