सार

मंगलवार को भी कई संभागों में प्री-मानसून के बदरा बरस सकते हैं, जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिल सकती है। हालांकि कई जिलों में धूलभरी आंधी चलने की भी खबर है। मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम सुहाना बना रहेगा।

सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और पाली जिलों में झमाझम बरसने के बाद प्री मानसून आने वाले दो दिनों में लगभग पूरे प्रदेश को भिगो सकता है। इस दौरान कुछ जिलों में भारी बरसात भी होने के आसार है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आने वाले दो दिनों में पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान में भी धूलभरी आंधी के साथ हल्की बरसात हो सकती है। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर (Ajmer), भरतपुर (Bharatpur), जयपुर (Jaipur), कोटा (Kota) और उदयपुर संभागों के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बरसात होगी। मंगलवार को भी पूर्वी राजस्थान के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में हल्की बरसात होने के आसार हैं।

हल्की तो कहीं भारी होगी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के चार जिलों में सोमवार को भारी बरसात की संभावना है। जिनमें डूंगरगढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद व उदयपुर जिले शामिल हैं। जबकि पूर्वी राजस्थान के बाकी जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक, जयपुर,  झालावाड़, झुंझुनं और सीकर जिले में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति वाली हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है।

पश्चिमी राजस्थान में चलेगी धूलभरी आंधी
पश्चिमी राजस्थान के जालौर, जोधपुर, पाली और नागौर जिले में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से धूलभरी आंधी के साथ कहीं-कहीं बरसात हो सकती है। इसी तरह मंगलवार को भी अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, जयपुर, झालावाड़, डूंगरपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के जालोर व पाली जिले में 40 से 50 किमी गति की हवाओं के साथ कुछ इलाकों में बरसात होने के आसार हैं। 

धौलपुर रहा सबसे गर्म
प्रदेश में झमाझम बारिश के बीच भी रविवार को कुछ जिले भीषण गर्मी की चपेट में रहे। पूर्वी राजस्थान का धौलपुर व पश्चिमी राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला इस दौरान सबसे गर्म रहे। जहां धौलपुर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री और श्रीगंगानगर में ये तापमान 44.9 डिग्री दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें
राजस्थान मौसम अपडेटः प्रदेश में बरसात का येलो अलर्ट जारी, बरसेगे 27 जिलों में बादल

राजस्थान में दोपहर बाद बदल सकता है मौसम, सूटों के साथ आएगी बरसात की फुहार