नाथद्वारा थाना पुलिस की नाक में दम किया अज्ञात 3 चोरों ने: महिला का रुपये से भरा बैग लेकर हुए फरार

राजस्थान  के राजसमंद जिले के नाथद्वारा इलाके में समूह लोन चलाने  वाली महिलाओं के साथ लूट की वारदात सामने आई है। बैंक से आते समय बस स्टैंड पर नाश्ता पैक करवाने को महिलाए रूकी थी तभी मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने किया नगदी पर हाथ साफ। 

राजसमंद( rajsamand).राजस्थान के राजसमंद की नाथद्वारा थाना पुलिस एक प्रकरण की गुत्थी सुलझा नहीं पाती तो वही दूसरा प्रकरण सामने आ जाता है. बता दें कि इन दिनों अज्ञात तीन युवकों ने नाथद्वारा थाना क्षेत्र में धमाचौकड़ी मचा रखी है। मंगलवार के दिन नाथद्वारा थाना इलाके में तीन अज्ञात चोरों द्वारा एक प्लेट में सेंधमारी करते हुए करीब 7 लाख रुपये का गोल्ड और 1 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया गया था, तो वही आज यानी बुधवार को फिर तीन अज्ञात युवकों द्वारा रुपए से भरा बैग लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। मामले की जांच नाथद्वारा पुलिस कर रही है। मामले  में पीड़ित महिलाओं  ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। 

समूह लोन की महिलाओं से कर दी लूट
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सालोर गांव की महिला बैंक से आते समय बस स्टैंड पर नाश्ता पैक करवाने के लिए रुकी थी कि इसी दौरान महिला को बातों में उलझा कर इन अज्ञात युवकों द्वारा बैग पार कर फरार हो गए।  पीड़ित महिला ने बताया कि बैग में करीब 6 लाख 34 हजार रुपए जो कि ग्रामीणों के मेहनत के पैसे थे। पीड़ित महिला ने बताया कि वह राजीविका के अंतर्गत जय चामुंडा मां समूह चलाती है, उस बेग में यह इस समूह के पैसे थे।  घटना की सूचना पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को दे दी गई है और मामला दर्ज होते ही नाथद्वारा थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Latest Videos

पीड़ित महिला के बताए अनुसार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां पर पुलिस टीम ने आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिनमें कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिए इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है वही इस मामले को लेकर पुलिस ने का कहना है कि इन युवकों की पहचान होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि प्रदेश मे ंलूट की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है। और पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगता है।.

यह भी पढ़े- राजस्थान में घर से बाहर गया था पूरा परिवार, लौटते ही उड़ गए होश-चीखते हुए पुलिस के पास भागे

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara