पुजारी दंपति को ​जलाने के प्रयास मामले को लेकर भाजपा में आक्रोश, बीजेपी ने निकाली जनआक्रोश रैली

राजस्थान के राजसमंद में 2 दिन पहले पुजारी परिवार पर हमला करने के मामले में भाजपा की उनके कार्यलय में जिला कार्य समिति की बैठक पूरी होने के बाद कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया।

राजसमंद (rajsamand). राजसमंद के देवगढ़ थाना इलाके में पुजारी दंपति को जिंदा जलाने के मामले को लेकर भाजपा ने आक्रोश व्यक्त किया है। बता दें कि राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहट के नेतृत्व में इस घटना का विरोध जताते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

Latest Videos

कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के कारण अराजकता का माहौल
भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश में अराजकता का माहौल हो रहा है। जनता इस उम्मीद के साथ खड़ी है कि कोई आये और हमारी समस्या का निदान करे लेकिन वर्तमान प्रदेश की सरकार से जनता को कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। वो अब भाजपा की तरफ एक आस भर नजरों से देखते हुए इंतजार कर रही है कि कब विधानसभा के चुनाव हो और भाजपा सरकार बनने के साथ ही जनता की समस्याओं का भी समाधान होने लगे।

जिले में हर तरफ मचा रखी है लूट, निकाली गई जनआक्रोश रैलियां
भाजपा जिलाध्यक्ष बारहठ ने कहा कि आज स्थिति ये हो रही है कि प्रदेश और राजसमन्द जिले में देखे तो चारों तरफ लूट मची पड़ी है और जिले में जहां देखों बजरी व खनन माफियाओं का राज चारों तरफ फैला हुआ है। तो वहीं इन सभी समस्याओं के साथ जनता की अनेकों समस्याओं को लेकर के प्रदेश में सभी 200 विधानसभा से लेकर जिला व प्रदेश स्तर तक जन आक्रोश रैलियां निकाली जा रही है। जिसमें हम सभी के साथ साथ जनता के साथ को भी लेकर चलना है।

भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि बीजेपी जिलाध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधन के दौरान सभी मंडल अध्यक्ष से फोटो युक्त बूथ कमेटियों का विस्तृत ब्यौरा लिया और आगामी तीन दिन में मंडल कार्यसमिति की बैठक के बारे में चर्चा की। इसके बाद जिला पदाधिकारी व मोर्चा अध्यक्षों से भी उनके कार्यों का ब्यौरा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि इस बैठक में जनआक्रोश रैली के संयोजक व सहसंयोजक की घोषणा हुई।

यह भी पढ़े- राजस्थान में एक बार फिर पुजारी पर प्रहारः बदमाशों ने ज्वलनशील पदार्थ डाल लगा दी आग, 10 हुए बुक, ये बनी वजह..

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara