सार
राजस्थान का राजसमंद में रविवार 20 नवंबर की रात सनसनीखेज वारदात हुई। प्रदेश में एक बार फिर पुजारी को जलाकर मारने का प्रयास बदमाशों द्वारा किया गया। बचावन करने आई पत्नी भी झुलसी। पीड़ित पुजारी को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में कराया भर्ती।
राजसमंद (rajsamand).राजस्थान में रविवार 20 नवंबर की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक बार फिर से पुजारी को जिंदा जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। बता दें कि इस बार यह मामला राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना इलाके के कामली घाट स्थित एक पेट्रोल पम्प के सामने मंदिर का है, जहां पर मंदिर की जमीन को लेकर बदमाशों द्वारा यह खौफना क्राइम किया गया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है।
रात में खाना खा रहे थे हम सभी, तभी किया हमला
वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित पुजारी के बेटे ने बताया की हम सभी रात का भोजन करने बैठे थे तभी घर के अंदर 8 से 10 की संख्या में बदमाश घुस आए और पिता जी से बहस करने लगे। मदद के लिए गया तो मेरे साथ भी धक्का मुक्की की। इसके बाद पुजारी से बहस और धक्का मुक्की के बाद भी आरोपियों का दिल नहीं भरा तो उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। पति को जलता देख पत्नी उनकी मदद को दौड़ी जिस कारण वो भी आग की लपट में आ गई और घायल हो गई। वहीं खौफनाक नजारे को देख आस पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
80 प्रतिशत झुलसा पुजारी, 10 आरोपी हुए बुक
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार पीड़ित पुजारी आग में घिरे होने के कारण लगभग 80 प्रतिशत तक बॉडी झुलस गई है। वहीं पत्नी भी घायल है। उनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुजारी की गंभीर हालत को देखते हुए उसका इलाज हॉस्पिटल की बनर्न यूनिट में जारी है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए 10 आरोपी बदमाशों को अऱेस्ट कर लिया है।
इस पूरे मामले को लेकर राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जमीन विवाद का मामला पहले से कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच इन लोगों ने पुजारी के साथ यह वारदात को अंजाम दिया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और 10 लोगों को आईपीसी की अलग अलग धाराओं के तहत हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।