राज्यसभा चुनाव : बाड़ेबंदी में कांग्रेस विधायकों की मौज, आज उदयपुर में करेंगे लंच और जयपुर में होगी शाम की चाय

कांग्रेस का कहना है कि उनमें पास 126 MLA हैं, जबकि जीत के लिए सिर्फ 123 ही चाहिए। लेकिन इस बीच डर भी है कि इन विधायकों में से बीजेपी किसी को तोड़ न ले। किसी तरह का लालच न दे। यही कारण है कि सभी को एक ही जगह एक साथ रखा जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 4:35 AM IST

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में 24 घंटे बाद राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) होने वाले हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने नेता और विधायकों की बाड़ेबंदी कर रखी है। कांग्रेस (Congress) उदयपुर में तो बीजेपी (BJP) जयपुर में बाडाबंदी के नाम पर फाइव स्टार रिसॉर्ट बुक कर रखी है। उदयपुर में रिसॉर्ट में मौज लेने बाद में कांग्रेसी नेताओं और विधायकों को गुरुवार को जयपुर (Jaipur) लाया जा रहा है। एक साथ सभी को जयपुर लाकर अब यहीं के रिसॉर्ट में रखा जाएगा। उसके बाद शुक्रवार को एक साथ सभी को वोटिंग के लिए लेकर जाया जाएगा। वोट डालने के बाद विधायक अपने घर जा सकेंगे।

दिल्ली से मंगाया विशेष विमान
राजस्थान सरकार के पास बड़ा विमान नहीं हैं। सरकार के पास दो हेलिकॉप्टर और दो चार्टर हैं। इन सभी को एक साथ भेजकर भी उदयपुर (Udaipur) से सभी को एक साथ जयपुर नहीं लाया जा सकता है। यही कारण है कि अब दिल्ली से विशेष विमान मंगाया जा रहा है। यह विमान पहले दिल्ली से उदयपुर पहुंचेगा और उसके बाद उदयपुर से जयपुर के लिए उड़ान भरेगा। जयपुर एयरपोर्ट पर आज दोपहर पहुंचने के बाद बड़ी बसों से सभी विधायकों और नेताओं को एक साथ जयपुर के दिल्ली रोड पर कूकस क्षेत्र में स्थित दूसरे रिसॉर्ट में ले जाया जाएगा। इस पांच सितारा रिसोर्ट में ये कल सवेरे तक रहेंगे और उसके बाद वोट डालकर बाड़ेबंदी की कैद से आजाद हो जाएंगे। 

Latest Videos

लंच उदयपुर में, ईवनिंग टी जयपुर में
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की ओर से निर्देश मिल गए हैं। सभी को सामान पैक करने के लिए कह दिया गया है। दोपहर का लंच उदयपुर में होगा। एक बजे पहले पहले लंच लेना होगा और उसके बाद वहां से रवानगी होगी। ईवनिंग टीम का इंतजाम जयपुर में किया गया है। गौरतलब है कि चार सीटों पर दस जून यानि कल चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके पास 126 MLA हैं। हालांकि उनमें से कुछ बाड़ेबंदी में नहीं हैं। लेकिन फिर भी सभी साथ हैं। सीएम ही सभी को लीड कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें
रास चुनाव या कोई स्कैम: एसीबी, चुनाव आयोग के बाद ED की एंट्री, कांग्रेस को क्यों सता रहा हॉर्स ट्रेडिंग का डर

राज्यसभा चुनाव का काउंटडाउन : राजस्थान में मैजिकल नंबर से कांग्रेस दूर, सियासी गुणा-गणित में जुटे सीएम गहलोत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर