नवजात के शव को चूहे व जानवर कुतरते-नोचते रहे, लोग बोले-ऐसा जालिम नाना किसी का न हों...

महिला के पिता कैलाश यानि मृत नवजात के नाना ने बीच रास्ते में अपनी पीती के शव को कचरे के ढ़ेर में फेंक कर चले गए। जब किसी राहगीर ने शव को देखा तो उसको चूहे, कुत्ते और अन्य जानवर शव को नोच रहे थे। जिस किसी को इसकी जानकारी हुई, वह यही बोले-भगवान किसी को ऐसा जालिम नाना न दे।

दौसा (राजस्थान). अगर किसी नवजात की जन्म होते ही मौत हो जाती है, तो भी लोग उसका रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार करते हैं। लेकिन राजस्थान में मनवता और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला सामने आया है। जहां एक शिशु को मरने के बाद इस हाल में फेंक दिया की उसके शव को चूहे व जानवर कुतरते-नोचते रहे।

महिला ने मृत बच्ची को दिया था जन्म 
दरअसल, ये मामला शुक्रवार का दौसा के एक मातृ शिशु कल्याण केन्द्र का है। जहां एक महिला की बीती रात डिलीवरी हुई थी, लेकिन उसने एक मृत बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद डॉक्टरों ने मृत बालिका के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया था।

Latest Videos

सामने आया जलिम नाना का कारनामा
जानकारी के मुताबिक, महिला के पिता कैलाश यानि मृत नवजात के नाना ने बीच रास्ते में अपनी पीती के शव को कचरे के ढ़ेर में फेंक कर चले गए। जब किसी राहगीर ने शव को देखा तो उसको चूहे, कुत्ते और अन्य जानवर शव को नोच रहे थे। इसके बाद युवक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आरपी नाना की तलाश में जुट गई है। जिस किसी को इसकी जानकारी हुई, वह यही बोले-भगवान किसी को ऐसा जालिम नाना न दे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts