बड़े शातिर हैं 2 पुलिसवाले: रीट परीक्षा में पत्नियों को चालाकी से करा रहे थे नकल, पहले ले आए थे पेपर

रीट परीक्षा में नकल रोकने के लिए हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए गए। लेकिन दो पुलिसवाले को पत्नियों को नकल कराने के आरोप में पकड़ा है। डेढ़ घंटे पहले उनके पास पेपर आ गया था

जयपुर. राजस्थान में कल यानि 26 सिंतबर को राज्य की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) संपन्न हुई। एक तरफ जहां चीटिंग यानि नकल रोकने के लिए हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। लेकिन माधोपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो राजस्थान पुलिस विभाग पर सवाल खड़े करती है। यहां माधोपुर जिले में एग्जाम के दौरान दो पुलिसवाले को अपनी-अपनी पत्नियों को नकल कराने के आरोप में पकड़ा है।

दोनों पुलिसवालों को किया निलंबित
दरअसल, गंगापुर सिटी में नकल कराने के आरोप में एसओजी और सवाई माधोपुर पुलिस ने कांस्टेबल यदुवीर सिंह और कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से देखते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने  रीट परीक्षा के दौरान नकल करने या कराने के प्रयास में करीब 40 लोगों को पकड़ा है। जिसमें से कई तो सरकारी टीचर हैं।

Latest Videos

डेढ़ घंटे पहले पुलिसकर्मियों के पास आ गया था पेपर
बता दें कि नकल करवाते पकड़े गए दोनों पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर 8 बजकर 32 मिनट पर ही रीट का पेपर आ गया था। जबकि परीक्षा करीब डेढ़ घंटे बाद यानि 10 बजे शुरू होना था। पेपर आने के बाद वह अपनी-अपनी पत्नियों को नकल करवा रहे थे। लेकिन मामले की जानकारी जब सीनियर अफसरों को पता चली तो दोनों को रंगेहाथ पकड़ा और उनके मोबाइल जब्त किए गए।

यह भी पढ़ें-REET एग्जाम में ये चप्पल भी चली; जिनकी कीमत लाखों, जैसे ही उठाकर देखा तो 2 पर्तों में खुल गई सारी पोल

यह भी पढ़ें-जज्बे को सलाम: बेटी को जन्म देती ही ऐंबुलेंस से रीट परीक्षा देने पहुंची महिला, पलंग पर बैठ दिया एग्जाम

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts