राजस्थान में दिवाली के दो दिन पहले एक बैंक का दिवाला निकाल गए तीन नकाबपोश बदमाश। बैंक मैनेजर और महिला कर्मचारी के सिर पर बंदूक तान 7 लाख रुपए की लूट की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में हुई कैद। देखिए वीडियो।
सवाई माधोपुर (sawai madhopur). राजस्थान में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पर्यटन नगरी सवाई माधोपुर में भी आए दिन बैंक लूट ( bank robbery) जैसी घटनाएं हो रही है। ऐसे ही घटना शुक्रवार देर शाम सवाई माधोपुर में हुई। जहां लुटेरे बैंक के दो महिला कर्मचारियों पर पिस्टल तानकर ( gun point) करीब 7 लाख रुपए लूट लिए। शहर के बीचो बीच हुई इस घटना से एक बार दहशत फैल गई। लेकिन करीब 12 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान तक नहीं कर पाई है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई लूट
पुलिस के मुताबिक घटना शहर के आलमपुर सर्किल पर बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में हुई। यहां शाम के समय बैंक बंद होने ही वाला था कि बाइक पर तीन बदमाश है। जिसमें एक बदमाश को बैंक के गेट पर ही खड़ा रहा और दूसरे ने सामने बैठी महिला कैशियर के सिर पर पिस्तौल तान दी और एक बैग में कैश भरने को कहा। जबकि तीसरा बदमाश बैंक मैनेजर के रूम में घुस गया और उसके सिर पर पिस्तौल तान दी। घटना की सूचना पुलिस को करीब 20 मिनट बाद लगी। ऐसे में नाकाबंदी भी करवाई गई। लेकिन कोई हल नहीं निकला। अभी तक भी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई।
लगातार बढ़ रही है बैंक लूट की घटनाएं
गौरतलब है कि इससे पहले चौथ के बरवाड़ा में भी रात के अंधेरे में एसबीआई एटीएम पर चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पेटीएम लुटेरे तक उखाड़ कर ले गए। लेकिन पुलिस उन्हें भी नहीं पकड़ पाई। वहीं बीते दिनों ऐसी ही एक वारदात गंगानगर के मरुधरा ग्रामीण बैंक में हुई थी। जहां एक बदमाश शाम के समय ही बैंक में घुसा था और खुद को लॉरेंस गैंग का आदमी बताकर लूट की वारदात को अंजाम देना चाहा। लेकिन बैंक की एक महिला कर्मचारी की बहादुरी से वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया।
यह भी पढ़े- MP के रीवा में आपस में टकराए 3 वाहन, 15 लोगों की मौत, 40 बस यात्री घायल, दिवाली मनाने घर आ रहे थे मजदूर