सार

मध्य प्रदेश के रीवा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां घाटी में बस सहित आपस में तीन वाहनों के टकरा जाने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हादसा रीवा के नेशनल हाईवे-30 पर हुआ। यूपी पासिंग की बस जबलपुर से रीवा के रास्ते लखनऊ की तरफ जा रही थी।

भोपाल. मध्य प्रदेश के रीवा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बस सहित तीन वाहनों के घाटी पर आपस में टकरा जाने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हादसा रीवा के नेशनल हाईवे-30 पर हुआ। सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ के घाट पर यह हादसा हुआ। यूपी पासिंग की बस जबलपुर से रीवा के रास्ते लखनऊ जा रही थी।  बड़ी टक्कर बस और टैंकर के बीच हुई थी। हादसा इतनी भयंकर था कि बस की केबिन में ही 3-4 लोग फंसकर रह गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दु:ख जताते हुए  मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दु:ख जताते हुए कहा कि प्रदेश निवासी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है।

बस सिकंदराबाद से रवाना हुई थी। इस बीच कटनी से भी कई सवारियों को बैठाया गया था। बस जैसे ही यहां से लखनऊ के लिए निकली, सोहागी पहाड़ी पर बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई। ट्रक में गिट्टी लोड थी। बस में 100 से अधिक सवारी बैठी थीं। बताया जाता है ट्रक की अपने आगे चल रहे किसी वाहन से टक्कर हो गई थी। इससे उसने ब्रेक लगाए होंगे, जिससे पीछे आ रही बस उसमें जा धंसी। बस के बोनट और आगे की सीट पर बैठे सभी यात्रियों की मौत हो गई।

pic.twitter.com/GnpSS7LcJ9

यह है पूरा मामला...
हादसे की सूचना मिलने पर वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और फिर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही आधा दर्जन थानों का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया था।  शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस में ज्यादातर श्रमिक थे, जो दिवाली मनाने अपने घर जा रहे थे। अस्पताल में घायलों की संख्या देखकर वहां मौजूद लोग भी डर गए। यह हादसा ऐसे समय में हुआ, जब सतना में गरीबों के लिए घर योजना यानी गृह प्रवेश को लेकर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है। ऐसे में इस हादसे ने जिला प्रशासन के सामने एक चुनौती पेश की। सूचना मिलने पर पूरा प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच और रेस्क्यू में जुट गया। कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, मऊगंज एएसपी विवेक कुमार लाल, एसडीओपी त्योंथर समरजीत सिंह, सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी, चाकघाट थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल सहित आधा दर्जन थानों के बल को घटनास्थल पर बुला लिया गया था।

एसपी रीवा नवनीत भसीन ने कहा-रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर में 15 की मौत, 40 घायल। 40 घायलों में से 20 को प्रयागराज (यूपी) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस सिकंदराबाद (हैदराबाद) से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग संभवत: यूपी के रहने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ब्रेक नहीं लग पाने की वजह से एक्सीडेंट हुआ। हादसे के बाद कई यात्री बस में फंसकर रह गए थे। पुलिस-प्रशासन और लोकल लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। कई यात्रियों के हाथ-पैर कटने की भी खबर है। जो तीसरा वाहन टकराया था, वो गायब है। माना जा रहा है कि उसकी टक्कर इतनी भीषण नहीं थी। उसे तलाशा जा रहा है।

सूचना मिली कि रीवा में हैदराबाद से गोरखपुर जा रही बस का एक्सीडेंट हुआ है। प्रशासन को बचाव अभियान करने का और जरूरत के हिसाब से सभी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं: रीवा दुर्घटना पर विश्वास सारंग, मध्य प्रदेश के मंत्री, भोपाल

यह भी पढ़ें
BDS स्टूडेंट सुसाइड केस: क्लासमेट की हरकतों ने कर दिया मरने को मजबूर, 3 दिन दर्द झेलते हुए रुकी सांसें
केरल पुलिस के वर्दीवाले गुंडे: फौजी और उसके भाई को लॉकअप में बुरी तरह पीटा, जख्म देखकर DGP के भी उड़े होश