बहन ने भाई को इतनी दर्दनाक मौत दी कि रोंगटे खड़े हो गए, दृश्यम फिल्म की याद आ गई...पुलिसवाले उल्टिया करने लगे

राजस्थान के चितौड़ शहर से लव अफेयर के बीच एक ऐसी चौंकाने वाली मर्डर की कहानी सामने आई है, जिसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। यहां एक बहन ने आशिकी में अंधी होकर अपने भाई को इतनी भयानक मौत दी कि पुलिस वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए। लाश देखकर अफसर उल्टियां करने लगे।

चित्तौड़गढ़. वैसे तो राजस्थान का चित्तौड़ शहर खबरों में कम ही रहता है , लेकिन शनिवार को यहां से जो खबर आई उसने पूरे राजस्थान को हिलाकर रख दिया। एक लड़की ने अपने भाई को इतनी दर्दनाक मौत दी कि उसकी लाश जब कुएं से निकली तो ऐसी हालत थी कि वहां मौजूद रेस्क्यू टीम के लोग पुलिस वाले उल्टियां करने लगे। जिस लड़के की हत्या की गई थी उसका जुर्म सिर्फ इतना ही था कि उसने अपनी बहन को एक बेरोजगार लड़के से शादी करने से रोका था, लेकिन लड़की को यह इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने ही भाई को खतरनाक मौत दी। इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे एसपी राजन दुष्यंत ने जब शनिवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया तो वहां मौजूद हर कोई व्यक्ति हैरान हो गया।  मामले में एक नाबालिग लड़के को भी डिटेन किया गया है। 

भाई के मर्डर में लवर बॉय बना सेंकड विलेन
 यह पूरा घटनाक्रम 5 दिसंबर को मिली एक लाश से जुड़ा  है।  इस हत्याकांड में लड़की के प्रेमी का भी बड़ा हाथ था।  उसने अपनी प्रेमिका की भरपूर मदद की और उसके बाद पुलिस की भी मदद करने लगा।  बस यही वह फंस गया और शक के आधार पर उसे उठाया गया,  तो उसने तोते की तरह सब कुछ उगल दिया । यह पूरा घटनाक्रम चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार इलाके का है ।

Latest Videos

एसपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस ने बताया कि शनिवार को 19 की तनु उर्फ तनिष्का 23 साल के महावीर धोबी और महेंद्र धोबी को अरेस्ट कर लिया गया है।  इसके अलावा एक नाबालिक लड़के को भी डिटेन किया गया है।  एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि ऐसे केस बहुत ही चौकाने वाले और बहुत ही कम किसी भी पुलिस अफसर के जीवन में आते हैं । यह केस उनमें से ही एक है।

बड़ी बहन से करता था प्यार और छोटी बहन से बंधवाता था राखी...
राजन दुष्यंत ने बताया कि जिस लड़के की हत्या की गई है, उसका नाम महेंद्र है। उसकी बहन का नाम तनु उर्फ तनिष्का है।  वह अपनी मां और दो बहनों के साथ अपने मामा शांतिलाल के यहां भाट खेड़ा इलाके में रह रहा था । वहां धोबियों का मोहल्ला गंगरार निवासी महावीर धोबी भी रहता है । 3 साल से महावीर का महिंद्र की बहन तनु के साथ अफेयर था। बड़ी बहन से वह प्यार करता था और तनु की छोटी बहन से वह राखी बंधवाता था, ताकि धर्म भाई बनकर घर में उसकी एंट्री होती रहे।  वह महेंद्र की गैर हाजिरी में बहन बनाने के नाम पर तनु को घुमाने फिराने ले जाता था और कई बार तो घंटों के बाद वह दोनों लौटते थे । 

लव स्टोरी का पता चलते ही भाई ने दूसरी जगह तय करती शादी
एक दिन पहले महेंद्र को बहन और उसके प्रेमी के बारे में इसका पता चल गया ।  उसने अपनी बहन तनु को महावीर के साथ जाने से मना किया।  बाद में महेंद्र को यह भी पता चला कि महावीर ने उसकी बहन को मूर्ख बनाकर उससे करीब ₹50000 ले रखे हैं।  इन रुपयों को लेने की मांग महेंद्र करने लगा और उसने महावीर को धमकाना शुरू कर दिया ,कि वह तनु से दूर रहे ....।  इस बीच महेंद्र ने तनु के लिए लड़का देखना शुरू कर दिया ताकि वह अपनी बहन को घर से जल्द से जल्द विदा कर सके । अगले साल फरवरी में तनु की शादी करना तय कर दिया गया।  तनु ने इसका विरोध किया लेकिन महेंद्र और उसकी मां दोनों तनु के विरोध को दरकिनार करते गए। 

अब कहानी में पहला ट्विस्ट आया.... 
हुआ यह तनु और उसके प्रेमी महावीर ने  भाई महेंद्र को ही ठिकाने लगाने की तैयारी कर ली।  12 नवंबर को तनु और उसकी छोटी बहन बुआ के जन्मदिन की पार्टी में कोटा जाने के लिए निकले थे , महावीर ने दोनों बहनों को अपनी कार से कोटा छोड़ने की बात कही थी । 16 नवंबर को दोनों बहने कोटा से वापस गंगरार अपने घर आने के लिए रवाना हो गई । तनु ने अपने भाई को फोन करके बस स्टैंड पर बुला लिया और वहां पहले ही महावीर को तैयार रहने के लिए कह दिया । महावीर वहां तनु से पहले ही पहुंच गया और महेंद्र को रुपए लौटाने की बात कहता हुआ अपने साथ गंगरार किले पर हनुमान जी के मंदिर के पास ले गया। वहां महावीर के दो साथी पहले ही उसका इंतजार कर रहे थे।  तीनों ने मिलकर महेंद्र को पहले तो गांजा पिलाया और उसके बाद उसे बुरी तरह पीटा।  पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी उसके हाथ पैर बांध दिए और उसके बाद लाश को किले के पीछे कुएं में फेंक दिया। फिर  सब अपने अपने घर चले गए।  उसका मोबाइल भी तहस-नहस कर दिया और उसे अपने साथ ले गए।  प्लान के अनुसार इस हत्याकांड में शामिल सभी लोगों ने अपने अपने फोन पर बात करना बंद कर दिया।

अब कहानी में दूसरा ट्विस्ट आया....
 5 दिसंबर को किसी ने पुलिस को बताया कि हनुमान जी के मंदिर के पीछे बने कुएं में एक लाश पड़ी है।  पुलिस टीम ने लाश निकाली तो वह लाश लापता हुए महेंद्र की थी ,जो कि तनु का भाई था।  लाश की सूचना जैसे ही तनु और उसके परिवार को मिली वे लोग रोने बिलखने लगे।  तनु ने रोने का तगड़ा नाटक किया । उधर लाश को निकालने और अन्य कामों में महावीर भी पुलिस की मदद करने लगा।  पुलिस को उसके हाव-भाव पर शक हुआ तो पुलिस ने उसे शुक्रवार 8 दिसंबर को उठा लिया।  उससे पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह तनु से प्यार करता था लेकिन महेंद्र उसकी कहीं और शादी करना चाहता था।  इस कारण हम सभी ने मिलकर महेंद्र को ठिकाने लगा दिया।

सिर और धड़ अलग-अलग मिले...पूरा मामला चौंकाने वाला
 पुलिस ने बताया कि कुए से सिर और धड़ अलग-अलग हालत में मिले हैं , तो महावीर ने कहा कि उन लोगों ने ही महेंद्र को बुरी तरह पीटा था । इस कारण उसका सर टूट गया था और धड़ से अलग हो गया था । इस पूरे हत्याकांड के बारे में एसपी राजन दुष्यंत का कहना था कि पहले हमें लग रहा था कि महेंद्र ने सुसाइड किया है,  लेकिन जब उसके परिवार , रिश्तेदारों , दोस्तों से बात की तो पता चला कि ऐसी कोई परिस्थिति नहीं थी कि वह सुसाइड करें। हम पूरे घटनाक्रम की जांच करते इससे पहले ही महावीर नाम के लड़के पर हमें शक हुआ।  उसने जरा से पूछताछ में ही सब कुछ उगल कर रख दिया।  अब महेंद्र की बहन तनु,  उसके प्रेमी महावीर समेत दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।  साथ ही एक लड़के को भी डिटेन किया है जिसकी उम्र करीब 16 साल है । सबकी अपनी अलग-अलग भूमिका थी । लेकिन हत्याकांड की यह वजह बेहद चौंकाने वाली है। एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि इस तरह के केस कभी-कभी ही सामने आते हैं ,जो पुलिस तक को भी चौंका देते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat