
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के सदर थाना इलाके में नानी चौराहे पर आज एक तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही कार व स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार मां की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जो काफी देर तक सड़क किनारे तड़पते रहे। कार क्षतिग्रस्त होन के साथ उसमें सवार पिता- पुत्री को भी हल्की चोटें आई। जिन्हें बाद में नजदीकी लोगों ने निजी वाहन से एसके अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान टक्कर मारने वाली रोडवेज बस के ड्राइवर व कंडक्टर बस को चालू हालत में ही छोड़कर फरार हो गए। जिसके चलते यात्रियों में भी उनके प्रति काफी आक्रोश दिखा।
ओवर टेक करते हुए मारी टक्कर
सदर थाने के कांस्टेबल अमर सिंह ने बताया कि सरदारशहर डिपो की बस सीकर से चूरू जा रही थी। धोद बाईपास पर नानी चौराहे के पास ओवर टेक करते हुए वह सामने से आती एक कार व स्कूटी से भिड़ गई। हादसे में स्कूटी सवार भूकरों का बास निवासी विद्या देवी व बेटी भूमिका गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार सवार पिता- पुत्री को भी चोट आई। जिन्हे कल्याण अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने विद्या देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटी भूमिका को गंभीर चोट लगने पर जयपुर रेफर कर दिया। मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार पिता पुत्री चूरू निवासी थे। जो सोभासरिया कॉलेज में एक परीक्षा के सिलसिले में सीकर आए थे।
स्टार्ट बस को छोड़ भागा चालक, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत
कार व स्कूटी को टक्कर मारने के बाद बस के ड्राइवर व कंडक्टर बुरी तरह घबरा गए। जो यात्रियों से भरी बस को चालू हालत में ही छोड़कर भाग खड़े हुए। ऐसे में बीच रास्ते में यात्रियों की भी परेशानी बढ़ गई। काफी देर बाद भी कोई प्रबंध नहीं होने पर यात्रियों ने अलग अलग वाहनों से अपनी यात्रा पूरी की।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।