शादी के 12 दिन बाद दुल्हन का राज सुन दूल्हे के चेहरे से उड़ी हवाईयां, जिसे कुंवारी समझा, 3 बच्चों की मां निकली

Published : Jun 05, 2022, 10:09 AM IST
शादी के 12 दिन बाद दुल्हन का राज सुन दूल्हे के चेहरे से उड़ी हवाईयां, जिसे कुंवारी समझा, 3 बच्चों की मां निकली

सार

जब नई-नवेली दुल्हन पीहर गई तो घर का सारा खजाना खाली मिली। कैश-जेवर वह अपने साथ लेकर चली गई थी। जब परिवार के लोगों ने शादी कराने वाले युवक से बात की तो उसने भी मदद की बजाय फंसाने की धमकी दी। जिसके बाद पूरा परिवार पुलिस थाने पहुंचा।

सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) जिले की तीन बच्चों की मां ने खुद को कुंवारी बताते हुए सीकर (Sikar) के युवक से शादी कर ली। 12 दिन तक वह पति के साथ भी रही। इसके बाद अचानक गहने और कपड़े लेकर घर से भाग गई। जब पति ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट की तो वह श्रीगंगानगर में ही पकड़ी गई। जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में उसके पहले से शादीशुदा होने और तीन बच्चे होने का खुलासा हुआ। दादिया थाना पुलिस ने 28 साल की लुटेरी दुल्हन गगनदीप उर्फ अमनदीप को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। 

तीन लाख कैश लेकर की शादी
दादिया थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पिपराली निवासी सुरेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया कि शादी के लिए लड़की की तलाश करते समय उसकी हनुमान नाम के युवक से पहचान हुई थी। जिसने शादी करवाने की बात कहकर उसे और परिवार को श्रीगंगानगर बुला लिया। यहां हनुमान ने उनकी मुलाकात राकेश से करवाई। जिसने गगनदीप नाम की लड़की से मिलवाकर उसकी शादी तय कर दी। शादी के लिए तीन लाख रुपए खर्च करने पर भी उसकी हामीं भरवा ली। इसके बाद राकेश ने शादी के खर्चे के नाम पर सुरेश से 15 मई को अपने अकाउंट में 53 हजार और भजन सिंमग के अकाउंट में 8 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए। बाकी 2.30 लाख रुपए सुरेश ने राकेश को नगद दिए। जिसके बाद दोनों की शादी हो गई। 

12 दिन बाद ससुराल से पीहर गई 
गांव में आकर रहने के बाद 12 दिन तक तो सब सही चला। बाद में 27 मई को गगनदीप पीहर चली गई। पर इसी बीच जब सुरेश ने परिजनों ने अलमारी देखी तो उसमें रखा 16 तोला सोना और 75 हजार की नगदी गायब मिले। इस पर जब सुरेश ने गगनदीप और राकेश से इस संबंध में बात की तो उन्होंने उसे और उसके परिवार को मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी। इस पर सुरेश ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। 

पुलिस की पूछताछ में खुला राज
थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी दुल्हन और उसके साथियों की तलाश के लिए पुलिस ने राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में दबिश दी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी दुल्हन 3 जून की रात बस से गंगानगर जा रही है। इस पर श्रीगंगानगर पुलिस की मदद से उसे बस से उतरते ही हिरासत में ले लिया। जिसके बाद शनिवार देर शाम आरोपी दुल्हन को दादिया थाने लाकर गिरफ्तार किया गया। 

पंजाब में हुई थी पहली शादी
थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में गगनदीप उर्फ अमनदीप ने अपनी शादी पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले बलकार सिंह से होना स्वीकार किया। तीन बच्चे होने की बात भी कबूली। उसने बताया कि उसका पहले पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। ऐसे में वह अलग रहने लगी थी। मामले में पुलिस को अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश है।

इसे भी पढ़ें
बड़ी खतरनाक है भोपाल की ये दुल्हन: 32 साल की उम्र में कर डालीं 15 शादियां, खुद किए चौंकने वाले खुलासे

ऐसी दुल्हनों से सावधान ! सगी बहनों ने दो भाइयों से शादी की, फिर कर गई ऐसा कांड कि माथा पीट रहा परिवार


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची