राजस्थान के सीकर में जयपुर रोड की एक वाइन शॉप पर मंगलवार, 5 जुलाई की रात दो बदमाशों ने बंदूक से फायर कर वहां रखे गल्ले को लूट लिया है। घटना दुकान में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई है। सीकर उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीकर ( sikar). राजस्थान के सीकर शहर में जयपुर रोड पर बीती रात शराब की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। दुकान में दो बदमाश आए। जिनमें से एक ने पहले पिस्टल लहराते हुए सेल्समैन को डराने की कोशिश की। जिससे एकबारगी तो सेल्समैन नहीं डरा। पर बाद में आरोपी सड़क की तरफ वापस जाकर लौटते समय उसने दुकान पर हवाई फायर कर दिए। जिससे शराब ठेके पर मौजूद सारे कर्मचारी जान बचाते हुए अंदर भाग गए। करीब डेढ मिनट तक दहशत मचाने के बाद साथी ने दुकान का गल्ला उठा लिया। जिसके बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद मिला है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइक पर आए थे बदमाश
सीकर के उद्योग नगर थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड ने बताया कि शराब ठेके पर फायरिंग के आरोपी बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। पहली बार पिस्टल से फायर नहीं हुआ तो आरोपी वापस सड़क की तरफ गया। जिसने लौटकर सेल्समैन को धमकाया। जिससे डरकर सेल्समैन व अन्य सभी कर्मचारी अंदर भाग गये। जिसके बाद आरोपी दुकान का गल्ला उठाकर भाग गए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
जयपुर रोड पर ठेके पर हुई पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद पाई गई है। जिसमें बदमाश दुकान पर आकर सेल्समैन को धमकाते हुए साफ दिख रहा है। जो कुछ देर बहस करने के बाद वापस सड़क की तरफ जाकर लौटता दिख रहा है। वापस आकर पिस्टल दिखाने पर सारे सेल्समैन अंदर भागते व कुछ देर दहशत फैलाने के बाद साथ आरोपी गल्ला उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गल्ले में थे 20 हजार रुपए
शराब ठेकेदार के अनुसार रात को शराब की सेल की रकम रखने के लिए सेल्समैन ने कार्टून का अस्थाई गल्ला बना रखा था। जिसे ही बदमाश उठाकर ले गए। गल्ले में इस वारदात के दौरान करीब 20 हजार रुपए थे।
यह भी पढ़े- राजस्थान के हनुमानगढ़ में 4 बदमाशों का देखें मजेदार CCTV, पिस्टल लहराकर रहे एक बदमाश के साथ हुआ कुछ गजब