राजस्थान में अब लड़के भी असुरक्षितः सीकर में 16 साल के लड़के से हॉस्टल में शर्मनाक हरकत

Published : Jul 04, 2022, 06:56 PM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 07:16 PM IST
राजस्थान में अब लड़के भी असुरक्षितः सीकर में 16 साल के लड़के से हॉस्टल में शर्मनाक हरकत

सार

राजस्थान में रेप के मामले बढ़ते ही जा  रहे है। वहां अब आरोपी लड़कियों के साथ नाबालिग बालकों को भी अपनी हवस का शिकार बनाने लगे हैं। ताजा मामला सीकर का है जहां एक होस्टल के वॉर्डन ने ऐसी हरकत करने की कोशिश की। जाने पूरा मामला...

सीकर. राजस्थान में लगातार बढ़ रहे केस ने सोचने पर मजबूर कर दिया है। वहां अब नाबालिग लड़कियां ही नहीं लड़के भी सुरक्षित नहीं है। आए दिन उन्हें भी दुष्कर्म का शिकार बनाया जा रहा है। उनके अंजान होने का फायदा उठाते हुए वहशी- दरिंदे बहला फुसलाकर उनके साथ गंदी हरकतें कर रहे हैं। ताजा मामला सीकर जिले से सामने आया है। जहां शहर के एक हॉस्टल में नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें आरोप है कि हॉस्टल वार्डन ने ही वहां रुम लेकर रह रहे 16 साल के बच्चे को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। मामले में नाबालिग के पिता ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

प्राइवेट पार्ट दिखाकर की अश्लील हरकत

उद्योग नगर थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि बताया कि नाबालिग के पिता ने थाने में पेश होकर रिपोर्ट दी है। जिसमें उसने बताया कि उसका 16 साल का बेटा पिपराली रोड स्थित एक निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। जहां वार्डन ने उसके साथ अश्लील हरकत की। उन्होने आरोप लगाया कि वार्डन ने नाबालिग के सामने नग्न होकर उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया। बच्चे के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश भी की। पिता ने  मामले में वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पोक्सो एक्ट में दर्ज हुआ मामला, जांच शुरू
मामले की जांच करने वाले थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि पिता की रिपोर्ट पर मामला पोक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है। जिसकी जांच भी शुरू कर दी गई है। मामले में हॉस्टल के मालिक व वार्डन दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोषी पाए जाने पर हॉस्टल वार्डन के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े- पर्यटन नगरी रणथंभौर में गैंगरेप: ओबराय होटल की महिला कर्मचारी से दो इंप्लॉईयों ने की हरकत,दोनों हुए अरेस्ट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट