ऐसी बजती है परीक्षाओं की बैंड : लैब नंबर 8-सीट नंबर 330 और खुल गया मुन्नाभाई का राज, बाथरूम में हुआ खेल

पुलिस को जानकारी लगी है कि इस गिरोह के सदस्य जिले में आकर एक होटल में रूके थे। ऐसे में पुलिस उनकी अधिक जानकारी जुटाने के लिए होटल पहुंची। वहां मिले नाम और एड्रेस के आधार पर उनकी तलाश चल रही है।

सीकर : राजस्थान (Rajasthan) की भर्ती परीक्षाओं में नकल पर रोक नहीं लग पा रहा है। एक के बाद एक नए केस सामने आ रहा है। ताजा मामला अजमेर विद्युत वितरण निगम की तकनीकी सहायक तृतीय की परीक्षा से जुड़ा हुआ है। गुरुवार को हुई परीक्षा में सीकर (Sikar) के महात्मा गांधी कॉलेज में नकल का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी जांच अधिकारी से दस्तावेजों की जांच करवाकर और फिंगर प्रिंट देकर बाथरूम में चला गया। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। उसकी जगह बाथरूम से दूसरा परीक्षार्थी निकला और परीक्षा देने बैठ गया। वह आराम से अंदर पेपर लिखता रहा कि तभी बाथरूम में पड़ी एक पर्ची वहां तैनात कॉन्स्टेबल के हाथ लग गई। जिसमें इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

आरोपी अरेस्ट, एक्शन जारी
कॉन्स्टेबल के हाथ जो पर्ची लगी, उसमें लिखा था कि लैब नंबर आठ के सीट नंबर 330 पर कोई दूसरा ही शख्स परीक्षा दे रहा है। इस पर हरकत में आए कॉन्स्टेबल ने स्टाफ की मदद से जांच की तो परीक्षार्थी वास्तव में फर्जी पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मूंड ने बताया कि आरोपी हरियाणा के रोहतक के चमलिया का रहने वाला है। वह रामहेस जाट का बेटा नमित है। नमित नंदकुमार के बेटे राजकुमार की जगह परीक्षा देने परीक्षा केंद्र आया था। 

Latest Videos

एग्जाम के वक्त वहीं मौजूद था छात्र
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परीक्षा केंद्र पर दस्तावेज की जांच के दौरान मूल परीक्षार्थी राजकुमार वहां मौजूद था। क्योंकि उसके फिंगर प्रिंट और फोटो की जांच के बाद ही उसे सीट आवंटित की गई थी। इसके बाद राजकुमार बाथरूम में चला गया और आरोपी नमित निकल कर बाहर आ गया। मामले में परीक्षक भूमिका संदिग्ध है। परीक्षक कृष्ण और मनोज नाम के व्यक्ति द्वारा राजकुमार को केंद्र से बाहर निकालने में मदद की बात सामने आ रही है। निगम के एक्सईएन किसान कॉलोनी निवासी रणवीर सिंह भूकर ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया है।

पुलिस तलाश रही गिरोह के तार
पुलिस को डमी अभ्यर्थी प्रकरण में बड़े गिरोह होने की आशंका है। ऐसे में पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।  पुलिस को शक है कि परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने की वारदात में हरियाणा का बड़ा गिरोह सक्रिय रहा है। क्योंकि पहले भी ऐसे कई मामले परीक्षाओं में आ चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें-

हिमाचल पुलिस भर्ती का राजस्थान कनेक्शन: IT कर्मचारी ने 3-3 लाख में लीक किए पेपर,वाइफ के खाते में पैसे ट्रांसफर

राजस्थान से जुड़े हिमाचल पुलिस भर्ती के तार, 700 KM दूर बैठ युवक ने किया पूरा खेल...रद्द करनी पड़ी थी परीक्षा

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!