वकील आत्मदाह केस अपडेट : प्रदर्शनकारियों की देर रात बनी सहमति, 44 घंटे बाद सुबह उठा मृतक का जला हुआ शव

कोर्ट में आत्मदाह करने वाले एडवोकेट की मौत के बाद वकीलों ने 5 मांगे पूरी न होने तक न्यायालय के सामने धरने पर बैठे थे कल देर रात को अधिकारियों की मीटिंग के बाद समझौता हुआ और फिर आज सुबह शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होगी..
 

सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला एसडीएम कोर्ट में वकील हंसराज के आत्मदाह के बाद भड़़का आक्रोश शनिवार देर रात समझौते के बाद शांत हुआ। चौथे दौर की वार्ता में कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी व एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने आरोपी एसडीएम राकेश कुमार व एसएचओ घासीराम के निलंबन के साथ मृतक के परिजनों को 40 लाख रुपए के मुआवजे व एक परिवार को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना उठाने की घोषणा की। 44 घंटे बाद रविवार को चौथे दिन सुबह मृतक वकील हंसराज का जला हुआ शव धरना स्थल से उठाया गया। जिसका कुछ देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

प्रदेशभर के वकील शामिल हुए
इस घटना के बाद से धरने में प्रदेशभर से बार एसोसिएशन के वकीलों का पहुंचना शुरू हो गया था। देर रात को भी जयपुर से बार एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। जो भी प्रशासन के साथ वार्ता में शामिल हुए। इस दौरान माकपा नेता अमराराम, पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, कांग्रेस नेता सुभाष मील सहित कई राजनेता भी मौजूद रहे।

Latest Videos

कोर्ट में किया था आत्मदाह 
वकील हंसराज मावलिया ने एसडीएम राकेश कुमार पर भ्रष्टाचार व थानाधिकारी घासीराम पर धमकाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार दोपहर को एसडीएम कोर्ट में ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। बाद में दौड़ते हुए एसडीएम के कमरे में पहुंच गया। जहां उसने एसडीएम को जलाने के लिए उन्हें पकडऩे की कोशिश की। जिसे एसडीएम ने छिटककर दूर किया। इसी बीच आस पास के लोगों ने बीच बचाव करते हुए उसकी आग बुझाकर उसे पास के गवर्नमेंट के प्रायमरी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत में जयपुर रेफर करने पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसी बीच घटना में गुस्साए वकीलों ने गुरुवार को ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग सहित पांच मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। शुक्रवार को जब मृतक का शव खंडेला पहुंचा तो उसे भी धरना स्थल पर ही रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जो शनिवार को समझौते के बाद रात करीब एक बजे शांत हुआ।

इसे भी पढ़े- वकील आत्मदाहः 27 घंटे बाद भी नहीं हुई चिता नसीब, मांग पूरी न होने तक कोर्ट के सामने शव रखकर धरने पर बैठे वकील

इसे भी देखे- SDM कोर्ट में शव रखकर प्रदर्शन, बेटा बोला पापा को नहीं ला सकते सजा तो दे सकते हैं... 5 मांगें माने सरकार

इसे भी पढ़े-  राजस्थान में वकील के आत्मदाह के बाद बवाल : जयपुर में उग्र प्रदर्शन, टायर जलाया, 10KM तक लंबा जाम

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग