राजस्थान में प्रिंसिपल की वजह से क्यों फूट- फूटकर रोने लगी छात्राएं, ग्रामीणों ने धरने पर बैठ जताया आक्रोश

राजस्थान के सीकर जिलें में एक प्रिंसिपल को सरकार द्वारा एपीओ दिया गया है। जिसका विरोध शनिवार के दिन वहां की पढ़ने वाली छात्राओं ने और ग्रामीणों ने विरोध किया। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उन्हें बहाल नहीं किया गया तो यह आंदोलन जारी रहेगा।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 24, 2022 1:31 PM IST / Updated: Sep 24 2022, 07:13 PM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक प्रधानाध्यापक को एपीओ (awaiting posting order) करने पर छात्राओं का आक्रोश आंखों से फूट पड़ा। तारपुरा में मनसा जोहड़ी स्थित स्कूल के प्रधानाचार्य महेश कुमार को रिलीव करने पर वे ग्रामीणों के साथ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गई।  फूट- फूटकर रोने- बिलखने लगी। चिल्लाते हुए पूछने लगी कि हमारे प्रिंसिपल का दोष तो बताओ? बिना कारण ही उन्हें यहां से क्यों हटाया गया? इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने भी शिक्षा विभाग की मंशा पर सवाल दागे। आरोप लगाया कि राजनीतिक षडय़ंत्र की वजह से प्रधानाचार्य को एपीओ किया गया है। सूचना पर पिपराली सीबीईओ सुमन चौधरी ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, ग्रामीण प्रिंसिपल को फिर से बहाल करने की मांग पर अडिग़ रहे। चेतावनी भी दी कि मांग पूरी नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

प्रिंसिपल ने 40 से 200 तक पहुंचाया नामांकन
प्रिंसिपल के पक्ष में उतरे ग्रामीणों ने सरपंच संतरा देवी के नेतृत्व में कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया है। जिसमें बताया कि प्रिंसिपल ने घर घर संपर्क कर स्कूल का नामांकन 40 से 200 तक पहुंचाया है। भामाशाहों को प्रेरित कर 50 लाख के विकास कार्य भी करवाए हैं। लिखा कि प्रिंसिपल के खिलाफ उच्च स्तर पर राजनीतिक षडय़ंत्र किया गया है। जिससे स्कूल की पढ़ाई को खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में प्रिंसिपल के एपीओ आदेश रद्द किए जाए। ज्ञापन देने वालों में महेश बगडिय़ा, कमलेश खीचड़, सुखराम, सुरेन्द्र, सुरेश, मुकेश, ओम प्रकाश आदि शामिल रहें।

Latest Videos

ग्रामीणों ने की शिकायत
प्रिंसिपल को एपीओ करने का कारण शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक बताया है। शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसकी वजह से प्रिंसिपल को एपीओ किया गया है। वहीं, ग्रामीणों का ये भी कहना है कि निजी स्कूल संचालकों की सिफारिश पर प्रिंसिपल को स्कूल से हटाया गया है।

यह भी पढ़े- राजस्थान सीएम के शहर में खुली भ्रष्टाचार की पोल: सड़क में 5 फीट गहरे गड्ढे में समा गया भोपाल, पढ़िए पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts