
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटूश्यामजी सोमवार को भगदड़ में दबने से तीन मौत का बवाल बढ़ता जा रहा है। मामले में सोमवार को कांग्रेस विधायक चौधरी विरेन्द्र सिंह के बाजार बंद करवाकर मंदिर कमेटी के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद अब माकपा भी कमेटी के खिलाफ मैदान में उतर आई है। माकपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के बीच कस्बे में रैली निकाली। बाद में मुख्य बाजार में कांग्रेस सरकार, प्रशासन व मंदिर कमेटी का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि तीनों की लापरवाही से मंदिर में हादसा हुआ है। जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
वीआईपी रास्ते किए बंद, 24 घंटे होंगे श्याम दर्शन
इधर, हादसे के बाद खाटूश्यामजी में प्रशासन आज सतर्क दिखा। दांतारामगढ़ तहसीलदार विपुल चौधरी, रींगस सीओ सुरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी सुभाष चंद्र यादव व ईओ विशाल यादव ने कस्बे का दौरा करने के साथ आज मुख्य मेला मैदान स्थित दुकानों के पीछे के रास्तों के वीआईपी दरवाजे बंद करवा दिए। अतिक्रमण भी हटवाया। इसके अलावा मंदिर में भीड़ बढऩे पर अब 24 घंटे पट खोलना भी तय किया गया है।
तीन की हुई थी मौत, विधायक ने भी खोला था मोर्चा
गौरतलब है कि खाटूश्यामजी में एकादशी पर सुबह मंदिर के पट खुलते ही प्रवेश द्वार के पास भगदड़ मच गई थी। जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश व जयपुर की एक महिला की मौत होने के साथ चार श्रद्धालु घायल हो गए थे। जिसके बाद विधायक चौधरी विरेन्द्र सिंह ने मंदिर कमेटी को घटना का दोषी बताते हुए कस्बे के बाजार बंद करवा दिए थे। रैली निकालरकर मंदिर कमेटी कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन किया था। बाद में कलक्टर व एसपी ने व्यवस्थाओं में सुधार का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया था।
बोराणा के साथ पहुंचे कलक्टर व एसपी
इधर, घटना को लेकर मेला प्राधिकरण अध्यक्ष रमेश बोराणा भी खाटू पहुंचे। जिनके साथ कलक्टर अविचल चतुर्वेदी और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप भी मौजूद हैं। जो घटना स्थल के साथ आसपास के इलाकों का जायजा ले रहे हैं। गौरतलब है कि मामले में मुख्यमंत्री ने जांच संभागीय आयुक्त को सौंपी है। जो भी जांच के लिए खाटूश्यामजी आएंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।