कौन था राजू ठेहटः दूध बेचने वाला कैसे बना राजस्थान का सबसे बड़ा गैंगस्टर, दोस्त से दुश्मन तक-सब फिल्म जैसा

दिनदहाड़े राजस्थान के सीकर में मारा गया गैंगस्टर राजू ठेहट की कहानी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं थी। वह जितना बड़ा अपराधी था, उसके कहीं ज्यादा लग्जरी लाइफ जीता था। वह महंगी कार और बाइक पर काफिले के साथ घूमता था। सीकर के लोग उसे बॉस के नाम से बुलाते थे।
 

सीकर. राजस्थान में गैंगस्टर राजू की हत्या करने के बाद से बवाल मचा हुआ है।  पूरा शेखावटी इलाका दहला हुआ है।  राजू ठेठ की हत्या के बाद उसका शव लेने से परिवार ने इंकार कर दिया है । समाज के लोगों ने और परिवार के लोगों ने अस्पताल के बाहर धरने प्रदर्शन की तैयारी कर ली है।  पूरे सीकर को बंद करा दिया गया है।  सीकर पुलिस इस मामले में जल्द ही धारा 144 लगाने के साथ ही इंटरनेट बंद करने की तैयारी भी कर रही है । राजू ठेठ के साथ में बलवीर बानूड़ा का नाम लगातार गूंज रहा है बलवीर बानूड़ा कौन था और राजू ठेठ का उस से क्या ताल्लुक था यह पूरा घटनाक्रम किसी फिल्मी कहानी जैसा ही है.....

 दोनों ने अपराध की दुनिया पर राज किया और फिर एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गए
 दोनों किसी समय दोस्त थे और उसके बाद ऐसी दुश्मनी हुई की लाशें बिछती ही चली गई...।  यह पूरा घटनाक्रम साल 1990 का है । पुलिस अफसरों का कहना है कि सीकर मैं बलवीर बानूड़ा अपना पैतृक व्यवसाय संभालता था। वह किसान था और साथ में गाय और भैंस का दूध बेचता था । गाय भैंस का दूध बेचकर वह खुश था और परिवार पालता था । उसके बाद उसके मुलाकात 1994 में राजू ठेहट से हुई।  दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदली और दोस्ती फिर शुरू हो गई।  

Latest Videos

 दूध का कारोबार छोड़कर शराब कारोबार में उतरे दोनों
1995 में राजू ठेहट ने शराब कारोबार में हाथ डाला और बलवीर को कहा कि वह भी उसके साथ आ सकता है।  दूध बेचने में कोई पैसा नहीं है।  कुछ समय सोचने  के बाद राजू से बलवीर ने हाथ मिलाया और दूध का कारोबार छोड़कर शराब कारोबार में दोनों दोस्त उतर गए । दो-तीन साल में ही राजू और बलवीर दोनों की लाइफ स्टाइल बदल गई।  साइकिल पर चलने वाले दोनों दोस्त बुलेट गाड़ियां चलाने लगे और उसके बाद लग्जरी कारों में घूमने लगे।  शराब का धंधा दोनों को जमकर भा रहा था रहा था।

यूं दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदलती चली गई...
 3 साल के बाद साल 1998 में दोनों ने अपराध की दुनिया में भी कदम रख दिया।  बलबीर और राजू ने मिलकर अपने प्रतिद्वंदी भीमाराम नाम के एक गैंगस्टर की हत्या कर दी । उसके बाद उनका इलाका और बढ़ गया।  अब सीकर के अलावा शेखावटी इलाके में भी अवैध और वेध शराब बेचना शुरू कर चुके थे।  सब कुछ आने वाले 6 से  7 साल तक बहुत अच्छा चलता रहा और दोनों ने संपत्तियां बनाना शुरू कर दिया।  लग्जरी गाड़ियां लेने लगे और नेताओं के बीच में बैठने लगे। लेकिन इस दोस्ती को नजर लगी और उसके बाद सब कुछ बिगड़ता चला गया । लाशें बिछती चली गई । साल 2004 में सीकर में जीण माता मंदिर के पास शराब की दुकान को लेने के बाद दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदलती चली गई ।

साले की हत्या के बाद दोनों बन गए  दश्मन
आबकारी विभाग की ओर से यह लॉटरी राजू ठेहट और बलवीर बानूड़ा ने मिल कर ली थी । उसके बाद बलवीर ने इस दुकान का काम संभालने के लिए अपने साले विजयपाल को वहां लगा दिया । विजय पाल सिंह हर रात को दुकान का पूरा हिसाब राजू और बलवीर को देता था । लेकिन राजू को ऐसा लगता था कि दुकान में मुनाफा ज्यादा है और विजयपाल उसे कम पैसा देता है । इस बात को लेकर विजयपाल और बलवीर के साथ राजू का झगड़ा हुआ।  तो कुछ दिन बाद ही राजू ने विजय पाल की हत्या कर दी। अपने साले की हत्या के बाद बलवीर बानूड़ा ने राजू को ठिकाने लगाने की तैयारी कर ली । लेकिन धन बल में वह उससे कम था।  इस कारण उसने शेखावटी के सबसे बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से हाथ मिला लिया । यह दोस्ती इतनी गहरी रही कि अब आए दिन दोनों पक्षों में गैंगवार होने लगी । 

 जेल में ही गैंगवार में तब्दील हो गया 
साल 2012 में राजस्थान पुलिस ने बलवीर, आनंदपाल और राजू तीनों को गिरफ्तार कर लिया और एक ही जेल में बंद कर दिया । इस दौरान सीकर जेल में राजू पर हमला हुआ।  लेकिन वह बाल-बाल बच गया । उसे पता चला कि यह हमला बलवीर और आनंदपाल सिंह ने कराया है ,तो वह दोनों के खून का प्यासा हो गया । यह सब कुछ जारी रहा उसके बाद साल 2014 में बीकानेर सेंट्रल जेल में राजू ने बलवीर और आनंदपाल को मारने की योजना रची।  आनंदपाल और बलवीर पर हमला कराया गया । यह हमला जेल में ही गैंगवार में तब्दील हो गया । पता चला कि बलवीर बानूड़ा के अलावा दो अन्य लोगों की भी जेल में ही हत्या हो गई । इस हत्या की जिम्मेदारी राजू पहले ही ले चुका था । 

दुश्मनी बढ़ी तो आगे-पीछे चलने लगे बाऊंसर
बलवीर बानूड़ा की हत्या के बाद से ही उसका बेटा सुभाष बानूड़ा गैंगस्टर राजू से बदला लेने की फिराक में था।  लेकिन उसे सही मौका नहीं मिल रहा था।  इस बीच लगातार बढ़ रही गैंगवार की घटनाओं के दौरान राजू ने अपने साथ प्राइवेट गार्ड रखना शुरू कर दिया । अब वह हमेशा गार्ड के सहारे ही रहता था।

 गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर ने सब बदल दिया
इस बीच राजस्थान में अपराध का पर्याय बन रहे 500000 के नामी गैंगस्टर आनंदपाल को साल 2017 में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया । अब राजू से बदला लेने की बलवीर के बेटे सुभाष की आखिरी उम्मीद भी खत्म होती जा रही थी।  तभी लॉरेंस गैंग ने आनंदपाल की गैंग को संभाला और उनसे हाथ मिलाया  उसके बाद लॉरेंस गैंग से बलवीर के बेटे सुभाष ने भी संपर्क किया । इन सब मेल मिलाप के बाद आज गैंगस्टर राजू ठेहट को दर्दनाक मौत दी गई । 

यह भी पढ़ें-24 जुलाई 2014 को रच दी गई थी राजू ठेहट के मर्डर की कहानी, जानें राजस्थान की जेल में उस दोपहर क्या हुआ था

यह भी पढ़ें-शूटआउट एट राजस्थान! दिनदहाड़े गैंगस्टर राजू ठेहट का मर्डर, गोलियों की तड़तड़ाहट ने पूरे शहर में मचाया हड़कंप

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर के बाद लॉरेंस ग्रुप ने लिखा-हमारे भाई की मौत का जिम्मेदार था, इसलिए खत्म कर दिया

 राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर राजू ठेहट का दिनदहाड़े मर्डर, घर के बाहर भून डाला...सीकर के सारे रास्ते बंद

गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का LIVE VIDEO आया सामने, फिल्मी स्टाइल में मारी 24 गोलियां, पूरा शरीर किया छलनी

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय