राजस्थान रीट परीक्षा की आंसर की जल्द हो सकती है जारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने की पूरी तैयारी

राजस्थान में शिक्षकों के लिए जारी हुई आयोजित की गई परीक्षा की आंसर की जल्द ही जारी हो सकती है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट के क्वेश्चन पेपर के साथ उसकी उत्तर की भी अपलोड करने की तैयारी कर ली है।
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 29, 2022 3:40 PM IST

सीकर. राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती की पात्रता परीक्षा रीट की आंसर की के साथ अभ्यर्थियों को नॉर्मलाइजेशन का बेसब्री से इंतजार है। 23 व 24 जुलाई को चार पारियों में हुई रीट में पात्रता अंक हासिल करने पर ही अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जो नॉर्मलाइजेशन के फॉर्मूले पर आधारित होंगे। इस बीच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी रीट के प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ आंसर की अपलोड करने की तैयारी कर ली है। सूत्रों की मानें तो बोर्ड एक- दो दिन में ही रीट की आंसर की जारी कर सकता है। जिस पर आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। 

पेपर लेवल में अंतर से उठी नॉर्मलाइजेशन की मांग
रीट की दो दिन हुई परीक्षा में पेपर का लेवल देानों दिन अलग अलग होने से परीक्षार्थियों ने नॉर्मलाइजेशन अंक भी जल्द जारी करने की मांग की है। परीक्षार्थियों का कहना है कि 23 जुलाई को हुई दोनों पारी की परीक्षा में पेपर सरल था। जबकि दूसरे दिन दोनों पारियों में हुए पेपर का लेवल हार्ड था। ऐसे में रीट की आंसर की के साथ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले के आधार पर पात्रता अंक भी जल्द जारी करने चाहिए। 

Latest Videos

आठ से 10 लाख अभ्यर्थी पा सकते हैं पात्रता
इधर, रीट पेपर के लेवल के आधार पर एक्सपर्टïï्स ने भी पात्रता अंक हासिल करने वालों का गणित बिठाना शुरू कर दिया है। ज्यादातर कोचिंग संचालकों का मानना है कि पेपर के लेवल के हिसाब से करीब 50 से 60 फीसदी अभ्यर्थी  मुख्य परीक्षा की पात्रता हासिल कर सकते हैं। यानी करीब आठ से 10 लाख लोग रीट पास कर सकते हैं। 

जनवरी में होगी मुख्य परीक्षा, 46 हजार पदों पर होगी भर्ती
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने 46 हजार पदों पर थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की घोषणा बजट में की थी। जिसके लिए पहली बाद दो परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही है। इसमें रीट को पात्रता परीक्षा माना गया है। जिसमें पास होने पर अभ्यर्थी जनवरी में होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी नए सत्र से पहले नियुक्ति दे सकती है।.

यह भी पढ़े- अश्लील डांस करने वाले अधिकारियों कर्मचारियो पर गिरी गाज, एक अफसर हुआ APO तो दूसरे को मिला कारण बताओं नोटिस

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता