
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बीकानेर- जयपुर बाईपास पर आज एक कार व मिनी ट्रक की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार आईटीबीपी के जवान गोकुलपुरा निवासी अशोक बढ़ाडरा व उसकी पत्नी अंकिता की दर्दनाक मौत हो गई। जो कार में लक्ष्मणगढ़ स्थित ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान चंदपुरा के पास एक वाहन को ओवर टेक करते समय उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। जिसमें दोनों पति- पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने निजी वाहन से कल्याण अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए गए।
अरुणाचल में था तैनात, छुट्टी के बाद मंगलवार को लौटने वाला था
जानकारी के अनुसार मृतक आईटीबीपी के जवान अशोक की पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में है। जहां से करीब दो महीने पहले वह छुट्टी बिताने गांव आया था। आज शाम को ही वह ड्यूटी के लिए अरुणाचल प्रदेश वापस लौटने वाला था। इससे पहले ही वह पत्नी के साथ ससुराल वालों से मिलने जा रहा था। लेकिन, इससे पहले हादसे ने उसकी पत्नी सहित जान ले ली।
चकनाचूर हुई कार, मौके पर लगा जाम
दुर्घटना काफी भीषण थी। जिसमें कार का पूरी तरह से कचूमर निकल गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। जिससे एकबारगी हाईवे पर जाम लग गया। बाद में पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाकर वाहनों को साइड में खड़ा करवाकर रास्ता खुलवाया।
बेटी के सिर से उठा मां- बाप का साया
मृतक दंपती के एक तीन साल की बेटी भी है। जिसके सिर से एक साथ माता- पिता का साया उठ गया। मृतक अशोक के पिता की पहले मौत हो चुकी है। दो भाइयों में बड़ा भाई आईटीबीपी में ही जवान और छोटा भाई किसान है। एक बहन की भी शादी हो चुकी है। अशोक की कुछ साल पहले ही भाई सुरेश के साथ एक ही घर में शादी हुई थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।