राजस्थान में आज भी हो सकती है झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ का असर, 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट

राजस्थान  में बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार दो दिन तक अलग अलग जिलों में बारिश से मौसम खुशनुमा बना,लेकिन अब इसका असर कम हो रहा है जिससे कुछ ही हिस्सों में आज बारिस होगी।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 25, 2022 10:08 AM IST / Updated: May 25 2022, 03:46 PM IST

सीकर. राजस्थान में दो दिन से हो रही बरसात ने वहां का मौसम खुशनुमा बनाए रखा है, जिसका असर बुधवार को भी जारी रहेगा। हालांकि आज बरसात पूर्वी राजस्थान में ही होगी। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने के साथ तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर फिर शुरू हो जाएगा। मौमस विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में कम हो गया है। बुधवार को केवल पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में ही देखने मिल सकता है। जहां 11 जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति वाली हवाओं के साथ कुछ जिलों में हल्की बरसात हो सकती है। प्रदेश के बाकी संभागों में मौसम सामान्यत: सूखा ही रहेगा।

इन 11 जिलों में बरसात के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के 11 जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां, धौलपुर, चित्तौडगढ़़, दौसा, जयपुर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर व झालावाड़ जिले में मेघ गर्जन व 30 से 40 किमी गति वाली हवाओं के साथ कुछ इलाकों में बरसात हो सकती है। 

तापमान के साथ बढ़ेगी गर्मी, फलौदी फिर रहा गर्म

प्री मानसूनी गतिविधियों के बीच पश्चिमी राजस्थान का फलौदी शहर फिर सबसे गर्म रहा। जहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि पूर्वी राजस्थान में 39.2 डिग्री के साथ डूंगरपुर जिला सबसे गर्म रहा।मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के लौटने पर प्रदेश में गर्मी का असर फिर शुरू होगा। जिसका असर प्रदेश में शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। इस दौरान तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ लू भी लौटेगी। मौसम रिपोर्ट के अनुसार  27 मई को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर तथा 28 मई को बीकानेर ,जैसलमेर व बाड़मेर जिले से गर्म हवाओं की वापसी होगी।

इसे भी पढ़े-  राजस्थान में सुहाना मौसम : 40 से 50 किमी रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं, गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में आंधी-तूफान : 70 किमी की स्पीड से चली हवाएं, नाहरगढ़ पहाड़ी पर रात में दिखा दिन सा नजारा

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में पहले आया आंधी-तुफान, फिर हुई झमाझम बारिश, सुहाने मौसम से खिल उठे लोगों के चेहरे

Share this article
click me!