सार

राजस्थान में एक भजन कीर्तन के कार्यक्रम में नाचते नाचते एक व्यक्ति की मौत हो गई। अचानक हुई मौत को देखकर हर कोई हैरान रह गया। ऐसे में तुरंत भजन कीर्तन का कार्यक्रम बंद हुआ और हंसी खुशी के माहौल के बीच चीख पुकार मच गई।

झालावाड़. राजस्थान ही नहीं पूरे देश में इन दोनों कोरोना के बाद लगाई गई विशेष कंपनी की वैक्सीन पर विवाद जारी है। वैक्सीन लगवाने वालों पर खून के थक्के जमना और अचानक मौत होने की खबरें आ रही है। इन सब के बीच अब राजस्थान के झालावाड़ जिले से इसी तरह का एक मामला सामने आया है।झालावाड़ में कल रात भजन पर नाचते गाते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह काफी देर तक बैठा रहा, उसके बाद भजन पर नाचने से खुद को रोक नहीं सका। जैसे ही उठ कर आया एक पल में ही उसकी जान चली गई।

भजनों के कार्यक्रम में आया अटैक

दरअसल झालावाड़ के मालनवास गांव में कल रात को जोधराज नगर नाम के एक व्यक्ति के यहां भजन कार्यक्रम चल रहा था। जोधराज पंचायत राज विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात थे। भजन कार्यक्रम में ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। काफी देर तक भजन चलते रहे, उसके बाद जोधराज नागर खुद को भजन में नाचने से नहीं रोक सके।

हाथ उठाकर नाचते नाचते आई मौत

मंच के नजदीक नाच रहे लोगों के बीच में जोधराज पहुंचे और हाथ उठाकर नाचने लगे। लेकिन दो पल के बाद ही उनकी मौत हो गई। वे नीचे गिरे और उसके बाद नहीं उठ सके। स्थानीय लोगों ने कहा कि हार्ट अटैक आने से जोधराज की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद अब एक वीडियो सामने आया है। 10 सेकंड के इस वीडियो में सब कुछ लाइव दिख रहा है।

यह भी पढ़ें : गंगाजल छिड़ककर पंडित ने रूबीना को बना दिया प्रीति, सात फेरे लेकर प्रेमी की हो गई तलाकशुदा महिला

माता पिता के सामने आई मौत

जोधराज का परिवार झालावाड़ में ही मंगलवास गांव में रहता है। उनका एक भाई पुलिस कांस्टेबल है। दो भाई गांव में ही खेती करते हैं। जोधराज के दो बच्चे हैं जो कंपटीशन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। जिस समय यह हादसा हुआ जोधराज के माता-पिता भी वहीं मौजूद थे। माता-पिता के सामने बेटे की इस तरह से मौत हुई उसके बाद पूरा गांव में हंगामा मच गया। भजन बंद कर दिए गए। गांव में चीख पुकार मच गई । आज जोधराज का अंतिम संस्कार किया गया है।

यह भी पढ़ें : मायके गई पत्नी तो पति ने बेटी को बनाया बीवी, बेटी ने भी दिया पूरा साथ