सार
राजस्थान के नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में यूपी की एक रोडवेज बस आधी खत्म हो गई है। बस में सवार कई यात्रियों की मौत हो गई और कई जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
भरतपुर. नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे को देखकर हर कोई दंग रह गया। क्योंकि जो बस ट्रक से टकराई है। वो आधी रह गई है। कई महिलाओं की मौत हो चुकी है। दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर चीख पुकार मच गई। ऐसे में जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन दौड़ पड़ा और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि कई लोगों की स्थिति गंभीर है।
राजस्थान के भरतपुर जिले में हलैना थाना इलाके में अब से कुछ देर पहले भीषण सड़क हादसा हुआ है। उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस सड़क किनारे लड़कियों से भरे हुए एक ट्रक में जा घुसी। ट्रक ओवरलोड था लड़कियां बाहर की तरफ निकली हुई थी। बस की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्रक से टकराने के बाद आधी बस खत्म हो गई। बस में करीब 25 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से चार लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। करीब 20 लोगों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेशनल हाईवे पर हादसा
भरतपुर पुलिस ने बताया कि जयपुर जाने वाले नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ है। उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस जो की अलीगढ़ से जयपुर की तरफ आ रही थी, जयपुर आने से पहले राजस्थान में प्रवेश करते ही भरतपुर जिले में एंट्री हुई। भरतपुर के बाद दौसा और फिर जयपुर जिला आता है, लेकिन भरतपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा होगया।
यह भी पढ़ें : मायके गई पत्नी तो पति ने बेटी को बनाया बीवी, बेटी ने भी दिया पूरा साथ
4 महिलाओं की मौत, कई गंभीर घायल
हलैना पुलिस ने बताया घायलों को भरतपुर और हेलेना के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एंबुलेंस की और निजी वाहनों की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया है। अब तक चार महिलाओं की मौत की खबर है और पांच बच्चों समेत करीब 20 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों में बहुत से सवारी की हालत बेहद गंभीर है, फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें : गंगाजल छिड़ककर पंडित ने रूबीना को बना दिया प्रीति, सात फेरे लेकर प्रेमी की हो गई तलाकशुदा महिला